अगर पाना चाहते है बेदाग त्वचा वो भी बिना खर्चे के, तो करे चावल के पानी के ये उपयोग

By: Megha Mon, 03 Sept 2018 12:37:43

अगर पाना चाहते है बेदाग त्वचा वो भी बिना खर्चे के, तो करे चावल के पानी के ये उपयोग

बेदाग त्वचा सभी महिलाओं की ख्वाइश होती है। महिलाये चेहरे की खूबसूरती को बढाये रखने के लिए बहुत से उपाय करती है। ऐसे में आज हम आपको चावल के उपयोग से चेहरे की खूबसूरती को बनाये रखने के बारे में बतायेंगे। हफ्ते में एक बार चावल के पानी का उपयोग चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए जरुर करना चाहिए, इससे चेहरे से दाग-धब्बे दूर किये जा सकते है। इसमें लवण, विटामिन और एंटी-ऑक्सि‍डेंट की पर्याप्त मात्रा होती है, जिससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है। तो आइये जानते है इस बारे में...

* मुंहासों की वजह से कई महिलाओं के चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। ऐसे में इन्हें ठीक करने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए चावल के पानी को ठंडा होने दें और फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने के 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।

* बढ़ती उम्र के साथ ही चेहरे पर झुर्रियों के निशान पड़ने लगते हैं। ऐसे में चावल के पानी से चेहरे पर मसाज करें।

beauty tips,tips to glowing skin,skin benefits,simple beauty tips,beauty,skin care tips ,चावल,बेदाग त्वचा,लवण,विटामिन,एंटी-ऑक्सि‍डेंट,चावल के पानी

* ऑयली स्किन की वजह से चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते हैं जो बढ़कर चेहरे पर गहरे गढ्ढे बना देते हैं। ऐसे में चावल के पानी का इस्तेमाल करने से रोम छिद्र बंद होने लगते हैं और त्वचा में निखार भी आता है।

* 2-3 चम्‍मच चावल का पानी लें और उसमें 3 चम्‍मच गुलाबजल मिलाएं। इस होममेड टोनर को चेहरे पर छिड़के। इससे चेहरे पर लगी गंदगी साफ होगी। आप इस टोनर को दिन में दो बार यूज़ कर सकती हैं जिससे आपको साफ सुथरा चेहरा मिले।

* 2 टीस्‍पून एलोवेरा जैल में 1 टीस्‍पून चावल का पानी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिये छोड़ दें। बाद इसे साफ पानी से धो लें। इससे आपको मुलायम और कोमल त्‍वचा मिलेगी। इसे हफते में दो बार यूज करें।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com