बालो के लिए वरदान है एवोकाडो आयल, पढ़े ये 5 फायदें

By: Kratika Wed, 01 July 2020 3:42:35

बालो के लिए वरदान है एवोकाडो आयल, पढ़े ये 5 फायदें

एवोकाडो को एक सुपरफूड माना जाता है। कई विटामिन और पोषक तत्वों से युक्त इस फल को खाने से हेल्थ बेनिफिट तो मिलते हैं ही, साथ ही बहुत सी महिलाएं इसे अपने ब्यूटी केयर रूटीन में भी शामिल करती हैं। इतना ही नहीं, आप इसके ऑयल को बालों पर भी अप्लाई कर सकती हैं। यह बालों के लिए नारियल तेल जितना ही लाभकारी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एवोकाडो ऑयल के हेयर बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं। इसके बेनिफिट्स को जानने के बाद आप भी यकीनन इसे अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहेंगी−

hair care tips,benefits of avocado oil,benefits of avocado oil for hair,beauty benefits of avocado oil,beauty tips,hair fall ,हेयर केयर टिप्स, ब्यूटी टिप्स, एवोकाडो आयल बेनेफिट्स, एवोकाडो आयल है बालो के लिए वरदान

- एवोकाडो ऑयल ओलिक एसिड और अनसैचुरेटिड फैट से भरपूर होता है, जिसके कारण बालों को भीतर से मॉइश्चराइज करने का यह एक बेहतर ऑप्शन है। ब्यूटी एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यह सिर्फ बालों की ऊपरी सतह पर ही नहीं रहता, बल्कि उसे भीतर से पोषित करता है। साथ ही आपके बालों को भी मजबूत करता है, जिससे बालों को ब्रश करने या फिर स्टाइलिंग के दौरान उनके टूटने का खतरा कम रहता है।

- ब्यूटी एक्सपर्ट्स कहते हैं कि रूखी स्कैल्प की महिलाओं को एवोकाडो ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। एवोकाडो ऑयल रूखी या सेंसेटिव स्कैल्प पर किसी जादू की तरह काम करता है। यह आपकी स्कैल्प की सेहत को बेहतर बनाने में भी मदद करता है और त्वचा की दूसरी परत तक पोषक तत्वों को गहराई से पहुँचता है और स्कैल्प को भीतर से कंडीशनिंग करता है। जिसके कारण ना सिर्फ आपके बालों की ग्रोथ बेहतर होती है, बल्कि रूसी व अन्य हेयर प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा मिलता है।

hair care tips,benefits of avocado oil,benefits of avocado oil for hair,beauty benefits of avocado oil,beauty tips,hair fall ,हेयर केयर टिप्स, ब्यूटी टिप्स, एवोकाडो आयल बेनेफिट्स, एवोकाडो आयल है बालो के लिए वरदान

- एवोकैडो तेल विटामिन ई में भी समृद्ध होता है, जो चमक को बढ़ाने में मदद करता है और आपके बालों की बनावट में सुधार करता है। इतना ही नहीं, इसके इस्तेमाल से हानिकारक यूवी किरणों से आपके बालों का बचाव होता है। इस तरह सूरज की क्षति से बचाने और आपके बालों पर इसके हानिकारक प्रभावों को उलटने में भी फायदेमंद है। ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, समर्स में सन प्रोटेक्शन के लिए एवोकाडो ऑयल का इस्तेमाल करना एक अच्छा आईडिया है।

- फलेकी स्कैल्प का एक मुख्य कारण अत्यधिक रूखापन होता है। कुछ मामलों में, सोरायसिस नामक त्वचा संबंधी समस्या भी रूसी में योगदान देती है। लेकिन अगर आप नियमित रूप से एवोकैडो तेल के साथ सिर की मालिश करती हैं तो इससे इन दोनों स्थितियों को कम करने में मदद मिलती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com