पार्टी में जानें से पहले इस तरह हो तैयार, मिलेगा आकर्षक लुक
By: Ankur Wed, 01 Jan 2020 4:03:11
नया साल शुरू हो चुका हैं लेकिन पार्टी का दौर अभी तक थमा नहीं हैं। बड़े स्टार पर पार्टियों का आयोजन किया जा रहा हैं। लड़कियों की चाहत होती हैं कि इन पार्टी में शामिल हुआ जाए और खुद को खूबसूरत दिखाया जाए। अपनी खूबसूरती का रंग जमाने के लिए लड़कियां कई तैयारियां करती हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको आकर्षक लुक मिलेगा और आप अट्रैक्टिव दिखेंगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
मॉर्निंग क्लीनिंग रूटीन
अगर आप न्यू ईयर की पार्टी पर ने के लिए तैयार होना है तो सबसे पहले सुबह उठ कर चेहरे को टोनर से साफ करें। बाद में अपने स्किन के हिसाब से फेसवॉश से चेहरे को धोएं। फिर क्रिम से स्किन को मॉश्चराइज करें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और क्लीयर होगी।
स्क्रबिंग
चेहरे को क्लीन करने के बाद अच्छे से स्क्रब से स्क्रबिंग करें। आप चाहे तो घर पर ही ऑलिव ऑयल में कॉफी मिला कर हल्का गर्म करके इस मिक्चर में चीनी मिला कर चेहरे पर 3-5 मिनट तक स्क्रब कर सकते है। उसके बाद स्टीम लें। ऐसा करने से स्किन साफ और ग्लो करेगी।
ईवनिंग क्लीनिंग रूटीन
जैसे सुबह के समय अपने चेहरे की रूटीन अपनाते है वैसे ही शाम को भी पार्टी पर जाने से पहले दोहराएं। उसके बाद मेकअप करें। मेकअप करने के लिए सबसे पहले प्राइमर को अप्लाई करें। ये स्किन को कैमिक्ल युक्त प्रोड्क्ट्स से बचाने का काम करता है। उसके बाद स्टेप में सारा मेकअप करे और न्यू ईयर पार्टी के लिए खुद को परफेक्ट लुक दें।
ब्यूटी स्लीप लें
वैसे तो सभी जानते ही है कि हेल्दी स्किन और बॉडी के लिए रोजाना 7-8 घंटों की नींद लेना बेहद जरूरी होता है। जिससे चेहरा का ग्लो बरकरार रहता है लेकिन न्यू ईयर की पार्टी में जाने से पहले आपको दिन के समय भी 2 घंटों के लिए सोना चाहिए ताकि पार्टी में आप एकदम तरोताजा, जवां और फ्रेश दिखें।
स्किन को हाइड्रेटेट जरूर रखें
एक दिन में 8-10 गिलास पानी का सेवन न करने से चेहरा डल और ड्राई होता है। ऐसे में स्किन को सुंदर और ग्लोइंग बनाएं रखने के लिए स्किन को हाइड्रेटड करें। इससे चेहरे पर निखार आने के साथ मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है।