बिना फेशियल के चहरे पर आएगी चमक, आजमाए यह फेसपैक
By: Ankur Thu, 04 June 2020 8:05:05
केले को सेहत के लिहाज से बहुत अच्छा फल माना जाता हैं जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता हैं। केला खाने के बाद उसके छिलके को फेंक दिया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कल का यह छिलका आपकी सुंदरता के लिए कितना जरूरी होता है। जी हाँ, केले के छिलके की मदद से फेसपैक तैयार कर निखार पाया जा सकता हैं वो भी बिना फेशियल की मदद के। तो आइये जानते हैं कैसे बनाया जाए यह फेसपैक।
पैक बनाने की सामग्री
केला - 1
बादाम - 4
किशमिश - 5 दाने
केले का छिलका
शहद - 1 टीस्पून
कच्चा दूध - 2 टेबलस्पून
पैक बनाने का तरीका
- केले को टुकड़ों में काटकर मिक्सी ग्राइंडर में पीस लें।
- अब इसमें बची हुई सभी चीजें डालकर अच्छा सा स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
- चाहें तो शहद बाद में हाथ की मदद से भी पेस्ट में मिक्स कर सकते हैं।
- इस पेस्ट को आप 2-3 दिन तक फ्रिज में भी स्टोर करके रख सकते हैं, और अपनी पूरी बॉडी पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
पैक लगाने का तरीका
- चेहरे पर पैक लगाने के लिए 1 चम्मच केले का पेस्ट लेकर, चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह मल लें।
- 10 मिनट तक पैक को चेहरे पर लगा रहने दें।
- अब केले के छिलके से चेहरे की मसाज करें।
- चाहें तो थोड़े से रोज वॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर पैक सूख चुका हो।
- 5-10 मिनट तक चेहरे और गर्दन की मसाज करें।
- इसे आप लगातार 2-3 दिन तक अप्लाई कर सकते हैं।
- महीने में 2-3 बार इस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।