इन 4 आदतों की वजह से उम्र से पहले झलकने लगता हैं चहरे पर बुढापा
By: Ankur Thu, 06 Feb 2020 7:35:29
आजकल देखा जाता हैं कि हवा बहुत प्रदूषित होती जा रही हैं जिसका सीधा असर आपकी त्वचा पर पड़ता हैं और चहरे की रंगत खोने लगती हैं। लेकिन इसी के साथ ही आपकी कुछ गलत आदतें भी आपकी दुश्मन बनती हैं जिनकी वजह से उम्र से पहले चहरे पर बुढापा झलकने लगता हैं। आज हम आपको उन्हीं आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको समय रहते दूरी बना लेनी चाहिए। तो आइए जानते हैं आपकी उन आदतों के बारे में जो आपको समय से पहले बूढ़ा बना रही हैं।
तकिए पर मुंह के बल सोना
जो लोग उल्टा या पेट के बल सोते हैं उनके चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां आ जाती हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि पेट के बल सोने पर आपका चेहरा तकिए की तरफ होता है और तकिया कीटाणुओं, मृत त्वचा और धूल से भरा हुआ होता है। इसलिए तकिए पर अपना चेहरा नहीं सिर रखकर सोएं।
सनस्क्रीन लोशन ना लगाना
चाहे गर्मी हो या सर्दी घर से बाहर निकलते समय त्वचा पर सनस्क्रीन लोशन लगाना ना भूलें। अगर आप हर समय धूप में रहते हैं और सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते तो समय से पहले बूढ़े हो सकते हैं।
पानी कम पीना
उम्र से पहले बूढ़ा लगने के पीछे एक वजह पानी कम पीना भी है।डॉक्टर भी दिन में करीब तीन लीटर पानी पीने की सलाह देते हैं। दफ्तर में काम करते समय पानी की बोतल हमेशा अपने सामने रखें और काम के बीच में पानी पीते रहें।
नींद पूरी ना होना
कई लोगों की देर से सोने की आदत होती है। इस वजह से उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती। हर किसी को सात से आठ घंटे की नींद लेनी जरूरी होती है। नींद पूरी ना होने पर आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं और अगले दिन आप थकान महसूस करते हैं।