स्किन को बर्बाद कर रही ये 5 गलतियां, जानें और रहें सावधान

By: Ankur Wed, 19 Feb 2020 3:58:08

स्किन को बर्बाद कर रही ये 5 गलतियां, जानें और रहें सावधान

आप सभी अपनी स्किन को लेकर हमेशा सचेत रहते हैं ताकि उसका गोरापन बना रहे और चहरे की रंगत में निखार आए। इसके लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन इसके बाद भी कई गलतियां होती हैं जिसकी वजह से त्वचा को नुकसान होता हैं। आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी स्किन को बर्बाद कर रही हैं और इसकी रंगत खोने लगी हैं। तो आइये जानते हैं स्किन को बर्बाद करने वाली इन गलतियों के बारे में।

चहरे से झुर्रियां रहेगी कोसों दूर, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

पसंद के अनुसार करें नेल्स का चुनाव, परफेक्ट शेप देने के लिए जानें सही तरीका

beauty tips,beauty tips in hindi,mistakes damage skin,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा को नुकसान, त्वचा की देखभाल

चीनी और नमक का अधिक सेवन

अगर खाने में नमक की अधिकता हो जाए तो यह स्किन में मौजूद मॉइश्चर को सोख लेता है और आपकी स्किन रुखी हो जाती है। वहीं चीनी स्किन के कोलाजन लेवल को प्रभावित कर स्किन को सैगी बना देती है जिससे आपकी स्किन लटक जाती है।

ज्यादा स्विमिंग

गर्मियां आ गई हैं तो जाहिर सी बात है आपने भी स्विमिंग करने का प्लान बना लिया होगा। स्विमिंग भले ही आपकी सेहत और फिटनेस के लिए एक बेहतरीन एक्सर्साइज हो लेकिन स्विमिंग पूल के पानी में मिला क्लोरीन आपकी स्किन का सबसे बड़ा दुश्मन है। स्विमिंग करने के बाद शावर ले लेने पर भी क्लोरीन पूरी तरह से नहीं हटता और स्किन के रोमछिद्रों (पोर्स) तक पहुंच कर उन्हें बंद कर देता है। ऐसे में बहुत ज्यादा स्विमिंग करना आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,mistakes damage skin,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा को नुकसान, त्वचा की देखभाल

त्वचा पर गर्म पानी का इस्तेमाल

लोग रिलैक्स महसूस करने के लिए गर्म पानी से नहाते हैं या फिर सॉना बाथ और हॉट शावर लेना पसंद करते हैं। लेकिन ज्यादा गर्म पानी से नहाना भी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। गर्म पानी हमारी स्किन को बहुत ज्यादा ड्राई बनाने के साथ ही स्किन में मौजूद प्राकृतिक मॉइश्चर को भी खत्म कर देता है।

करवट लेकर सोना

अगर आपको भी दाहिने या बाएं तरफ करवट लेकर सोने की आदत है तो अपनी इस आदत को आज ही बदल दें और पीठ के बल सोने की आदत डालें। करवट लेकर सोने पर जब आपका चेहरा तकिए से रगड़ खाता है तो उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां पड़ने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com