आपकी स्किन को बर्बाद कर रही ये 4 गलतियां, आज ही करें बंद
By: Ankur Thu, 02 Jan 2020 5:14:41
त्वचा की सुंदरता हर महिला की चाहत होती हैं और इसे पाने के लिए महिलाएं हर संभव प्रयास करती हैं। महिलाएं अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती है। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि अनजाने में महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जो उकी स्किन को बर्बाद कर देती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें जानकर त्यागने में ही आपकी भलाई हैं। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।
त्वचा पर गर्म पानी का इस्तेमाल
लोग रिलैक्स महसूस करने के लिए गर्म पानी से नहाते हैं या फिर सॉना बाथ और हॉट शावर लेना पसंद करते हैं। लेकिन ज्यादा गर्म पानी से नहाना भी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। गर्म पानी हमारी स्किन को बहुत ज्यादा ड्राई बनाने के साथ ही स्किन में मौजूद प्राकृतिक मॉइश्चर को भी खत्म कर देता है।
करवट लेकर सोना
अगर आपको भी दाहिने या बाएं तरफ करवट लेकर सोने की आदत है तो अपनी इस आदत को आज ही बदल दें और पीठ के बल सोने की आदत डालें। करवट लेकर सोने पर जब आपका चेहरा तकिए से रगड़ खाता है तो उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां पड़ने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
ज्यादा स्विमिंग
गर्मियां आ गई हैं तो जाहिर सी बात है आपने भी स्विमिंग करने का प्लान बना लिया होगा। स्विमिंग भले ही आपकी सेहत और फिटनेस के लिए एक बेहतरीन एक्सर्साइज हो लेकिन स्विमिंग पूल के पानी में मिला क्लोरीन आपकी स्किन का सबसे बड़ा दुश्मन है। स्विमिंग करने के बाद शावर ले लेने पर भी क्लोरीन पूरी तरह से नहीं हटता और स्किन के रोमछिद्रों (पोर्स) तक पहुंच कर उन्हें बंद कर देता है। ऐसे में बहुत ज्यादा स्विमिंग करना आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है।
चीनी और नमक का अधिक सेवन
अगर खाने में नमक की अधिकता हो जाए तो यह स्किन में मौजूद मॉइश्चर को सोख लेता है और आपकी स्किन रुखी हो जाती है। वहीं चीनी स्किन के कोलाजन लेवल को प्रभावित कर स्किन को सैगी बना देती है जिससे आपकी स्किन लटक जाती है।