नाभि में तेल की मालिश दिलाएगी खूबसूरती, जानें कौनसा रहेगा आपके लिए बेहतरीन

By: Ankur Wed, 01 Jan 2020 4:46:05

नाभि में तेल की मालिश दिलाएगी खूबसूरती, जानें कौनसा रहेगा आपके लिए बेहतरीन

महिलाओं की खूबसूरती की चाहत को कौन नहीं जानता हैं और इसे पाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। महिलाएं कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल भी करती हैं। लेकिन कुदरती खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता हैं। इसके लिए आपको जरूरत होती हैं कुछ ऐसे तरीकों को अपनाने की जो त्वचा से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा दिलाए। इसलिए आज हम आपको नाभि में तेल की मालिश से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे शरीर का नर्वस सिस्टम जुड़ा होता है जो खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती हैं। तो आइये जानते हैं कैसे बढ़ाए खूबसूरती।

सरसों का तेल

कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर सरसों का तेल खाने के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। एड़ियां फटी हैं या होंठ, स्किन ड्राईनेस दूर करने के लिए रोजाना नाभि में 4-5 बूंदे सरसों तेल डालें।

beauty tips,beauty tips in hindi,oils in belly button,beauty by belly button,beauty benefits ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, नाभि में तेल की मसाज, नाभि से सुंदरता

नारियल तेल

आंखों में सूखापन, कमजोरी या बालों के झड़ने व रूखेपन से परेशान हैं तो रोजाना सोने से पहले नारियल तेल नाभि में डालें। वहीं इससे महिलाओं की प्रजनन शक्ति भी बढ़ती है।

देसी घी

स्किन बहुत ही खुरदरी या कठोर है तो नहाने के बाद या सोते समय नाभि पर 4-5 बूंदे देसी घी लगाएं। इसमें पाएं जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स गुण स्किन को सॉफ्ट करने के साथ होंठों के भी फटने की समस्या से राहत दिलाएगा।

नीम का तेल

चेहरे पर हार्मोंनल पिंपल्स व दाग धब्बे हैं तो रोजाना नीम के तेल की 3-7 बूंदें नाभि में डालें। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, विटामिन ई, फैटी एसिड होता है, जिससे स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती हैं।

नींबू का तेल

चेहरे पर बहुत ज्यादा दाग-धब्बे हैं तो नाभि में आप नींबू का तेल भी डाल सकते हैं। इससे अपच की समस्या भी ठीक होती है।

बादाम तेल

स्किन पर ग्लो नहीं है तो नाभि में बादाम का तेल डाले। स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट होगी। यह आपकी आंखों व दिमाग के विकास के लिए भी बहुत बढ़िया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com