एलोवेरा फेशियल देगा बेदाग़ त्वचा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

By: Ankur Mon, 06 Jan 2020 6:31:05

एलोवेरा फेशियल देगा बेदाग़ त्वचा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

हर लड़की की चाह होती हैं ग्लोइंग स्किन जिसे पाने के लिए वह तमाम कोशिशें करती हैं। इसके लिए लड़कियां तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का सहारा भी लेती हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि बाजार में मिलने वाले इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल पाए जाते हैं जो कि धीरे-धीरे त्वचा को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। ऐसे में आपकी बेदाग़ त्वचा की चाहत को पूरा करने के लिए जरूरी हैं कुदरती उपाय। इसलिए आज हम आपके लिए एलोवेरा फेशियल के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जो आपकी बेदाग़ त्वचा की चाहत को पूरा करेंगे। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,aloevera facial,glowing skin,beautiful skin,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, एलोवेरा फेशियल, घरेलू उपाय, बेदाह त्वचा, त्वचा की देखभाल, चहरे की सुंदरता

- एलोवेरा से घर पर फेशियल करने के लिए सबसे पहले दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच गिलीसरीन मिलाएं और चेहरे पर मसाज करें। कुछ देर मसाज करने के बाद गीले मुलायम रुमाल से चेहरे को पोंछ दें।

- दूसरे स्टेप के लिए एलोवेरा से स्क्रब तैयार करें। स्क्रब बनाने के लिए एलोवेरा जेल में कच्चा दूध, चावल का आटा और नींबू का रस मिलाएं। आपका स्क्रब बनकर तैयार है। चेहरे पर इस मिश्रण से स्कआब करें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,aloevera facial,glowing skin,beautiful skin,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, एलोवेरा फेशियल, घरेलू उपाय, बेदाह त्वचा, त्वचा की देखभाल, चहरे की सुंदरता

- स्क्रब करने के बाद अब आप स्टीम ले। स्टीम लेने के लिए एक बर्तन में पानी भरकर गर्म कर लें और फिर मुंह को किसी कपड़े से कवर करते हुए स्टीम लें। अब दो चम्मच शहद में दो विटामिन ई की गोलियां और दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इससे हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें।

- आखिर स्टेप में आपको फेस पैक तैयार करना है। इसके लिए चंदन पाउडर, गुलाब जल और एलोवेरा जेल को मिलाएं। अब तैयार हुए फेसपैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद साफ कर लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com