इन 7 चीजों के बिना आपका मेकअप किट है अधूरा, जानें और करें शामिल
By: Kratika Mon, 07 Oct 2019 12:56:23
कोई शादी हो या पार्टी मेकअप हर किसी के लिए जरूरी होता है और मेकअप कि सुन्दरता को बढाने के लिए कईं चीजें जरूरी होती हैं, जो आपके मेकअप किट में होनी ही चाहिए। वहीं अगर आपकी शादी की तारीख नजदीक आ रही है और आपको मेकअप किट खरीदनी है, तो इसमें क्या होना चाहिए और क्या नहीं यह आपको पता होना जरूरी है। तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी चीजें, जिनका मेकअप किट में होना जरूरी है।
प्राइमर(Primer)
मेकअप को लंबे समय टिका कर रखने के लिए प्राइमर अपनी किट में रखना न भूलें।
बीबी/सीसी क्रीम (BB/CC Cream)
अगर आपको फाउंडेशन नहीं लगाना तो उसकी जगह आप बीबी/सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह फाउंडेशन की तरह ही काम करता है और इससे चेहरा भारी-भारी भी नहीं लगता।
काजल (Kajal)
आंखों के परफेक्ट लुक देने के लिए काजल जरूरी है।
बेसिक आईशैडो (Eye shadow)
आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए ब्यूटी किट में बेसिक आईशैडो भी जरूर रखें। मेकअप के लिए बहुत ज्यादा शेड्स कैरी न करें,कुछ बेसिक रंग के ही आईशैडो खरीदें।
लिप्स के लिए
ब्यूटी किट में होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए लिपस्टिक, लिप लाइनर और लिप बाम भी रख लें।
आईलाइनर
नई दुल्हन रस्मों और रिवाजों में काफी बिजी होती है। ऐसे में अपने पास जेल आईलाइनर पेंसिल रखें।
नेलपेंट
रेड कलर की नेलपेंट आप अपने मेकअप बौक्स में हमेशा रखें। ये आपके हर लुक के लिए बहुत जरूरी होती है।