दैनिक दिनचर्या में आजमाए ब्यूटी के ये 5 नियम, फिर देखें निखार

By: Ankur Thu, 05 Mar 2020 3:54:20

दैनिक दिनचर्या में आजमाए ब्यूटी के ये 5 नियम, फिर देखें निखार

खूबसूरत तो हर महिला नजर आना चाहती है लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि वह मेहनत भी कि जाए। जी हां, अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाओं को जब भी बाहर किसी फंक्शन में जाना होता हैं तभी उन्हें अपने चहरे और त्वचा का ख्याल आता हैं और रोजमर्रा में त्वचा में ध्यान नहीं देती हैं जो कि गलत हैं। महिलाएं ब्यूटी से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज़ कर देती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ब्यूटी टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें दैनिक दिनचर्या में आजमाना बेहतर रहता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

सॉफ्ट-स्मूद स्किन के लिए

पानी से स्किन के नेचुरल ऑयल्स धुल जाते हैं। ऐसे में स्किन की नमी बरक़रार रखने के लिए नहाने के बाद स्किन पर मॉइश्‍चराइज़िंग क्रीम या लोशन ज़रूर लगाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,skincare tips,daily makeup tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, दैनिक मेकअप टिप्स

प्राइमर का सही इस्तेमाल

प्राइमर भले ही मेकअप को लॉक करने में मदद करता है, लेकिन जिन हिस्सों पर कलर या मेकअप अप्लाई नहीं करना है, वहां प्राइमर का ज़्यादा इस्तेमाल करेंगी, तो पूरा ध्यान प्राइमर पर ही जाएगा और आपका लुक बेहतर होने की बजाय ख़राब हो सकता है, क्योंकि मेकअप शेड्स के मुकाबले प्राइमर का टोन अधिक ब्राइट होता है।

ऑयली स्किन के लिए

चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें। ब्लॉटिंग पेपर सारा एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेता है, साथ ही ऑयल सेक्रिशन को भी कम करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,skincare tips,daily makeup tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, दैनिक मेकअप टिप्स

सेक्सी लिप्स के लिए

अगर आपके होंठ पतले हैं, तो उन्हें फुल और सेक्सी लुक देने के लिए यह ट्रिक ट्राई करें- न्यूट्रल टोन की लिप लाइनर पेंसिल से लिप्स की नेचुरल लाइन से बाहर लाइन ड्रॉ करें। उसके बाद लिपस्टिक अप्लाई करें। चाहें तो लिपग्लॉस अप्लाई करें या फिर ग्लॉस का एक डॉट सेंटर में लगाएं।

ब्लशर के बहुत ज़्यादा इस्तेमाल से बचें

बहुत ज़्यादा ब्लशऑन करेंगी, तो आर्टिफिशियल लुक मिलेगा। ब्लश हमेशा ही सोच-समझकर लगाएं। दो उंगलियों जितनी चौड़ाई रखें, नाक से दूर और स़िर्फ गालों के उभार पर ही अप्लाई करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com