इन आदतों से जुड़ी है आपकी किस्मत, जानें और लाए खुद में बदलाव
By: Ankur Wed, 21 Aug 2019 07:22:43
अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति का जब भी कोई काम बिगड़ता हैं तो वे किस्मत को दोष देने लग जाते हैं। जबकि आपकी ही कुछ आदतें आपकी किस्मत बनती हैं और बिगाडती हैं। जी हाँ, ज्योतिष में इंसान की ऐसी कई आदतें बताई गई हैं जो उसकी अच्छी किस्मत में रोड़ा बनती हैं और कई परेशानियां लेकर आती है। व्यक्ति की इन बुरी आदतों की वजह से ग्रहों पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं और उनकी स्थिति कमजोर होने लगती है। इसलिए आज हम आपके लिए उन बुरी आदतों और उनके नुकसान की जानकारी लेकर आए हैं। ताकि इन्हें जानकर आप खुद में बदलाव ला सकें। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
नाखून चबाना
- जो लोग नाखून चबाते हैं, उनका सूर्य कमजोर होता है।
- ऐसे लोगों को आंखों की समस्या हो जाती है।
- बिना कारण के अपयश मिलता है।
- इस आदत को छोड़ देने से मान सम्मान बढ़ता है और आंखों की रौशनी में सुधार होता है।
घर में कपड़ों और जूते चप्पल को बिखेरकर रखना
- यह आदत बताती है कि आपका शनि ख़राब है।
- इस आदत के कारण अक्सर रोजगार में उतार चढ़ाव होता है।
- साथ ही व्यक्ति के घर में चोरी आदि की घटनाएं घट जाती हैं।
- इस आदतको छोड़ देने से रोजगार और करियर में स्थायित्व आता है। साथ ही घर के बच्चों की शरारतें कम हो जाती हैं।
चेहरे पर रौनक लेकिन पैर गंदे और फटे हुए
- शुक्र के कमजोर होने पर इस तरह का असर देखने को मिलता है।
- इस आदत से वैवाहिक और पारिवारिक जीवन खराब होता है।
- साथ ही एक समय के बाद हार्मोन्स की समस्या भी हो जाती है।
- शरीर को साफ सुथरा रखें, और पैरों को फटने से बचाएं। इससे आपका वैवाहिक जीवन तो अच्छा होगा ही साथ ही आपको कभी भी धन का अभाव नहीं होगा।
नाक में उंगली डालना
- जो लोग नाक में उंगली डालते हैं, उनकी कुंडली में अक्सर शनि ख़राब होता है।
- इस आदत वाले स्वभाव से आलसी होते हैं।
- इन्हे अनावश्यक जीवन में संघर्ष करना पड़ता है।
- छोटी छोटी चीज़ें पाने में भी काफी समय लग जाता है।
- इस आदत को छोड़ देने से स्वास्थ्य और ऊर्जा का लाभ होता है। जीवन में संघर्ष कम होता है और धन की बचत होती है।
बैठे हुए पैर हिलाना
- जो लोग बैठे हुए पैर हिलाते हैं उनका चन्द्रमा कमजोर होता है।
- इस आदत वाले लोग मानसिक रूप से कमजोर होते हैं।
- इन्हे अनावश्यक तनाव पाने की आदत होती है।
- इस आदत को छोड़ देने से मानसिक स्थिति मजबूत हो जाती है और माता का स्वास्थ्य भी उत्तम हो जाता है।