आपके माथे की लकीरें बताती हैं बहुत कुछ, इस तरह पता लगाए अपना भाग्य

By: Ankur Wed, 07 Aug 2019 08:32:45

आपके माथे की लकीरें बताती हैं बहुत कुछ, इस तरह पता लगाए अपना भाग्य

आपने हाथों की लकीरों से भाग्य के बारे में तो सुना ही होगा और कई बार किसी ज्योतिषी को भी दिखाया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथों के अलावा आपके माथे की लकीरों अर्थात ललाट को देखकर भी आपके भाग्य का पता लगाया जा सकता हैं। जी हाँ, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ललाट आपके आने वाले भविष्य का परिचायक होता हैं। आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आपकी माथे की लकीरों को देखकर भाग्य का पता लगाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astro tips,astro tips in hindi,fortune by forehead,forehead tells about destiny ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, माथे से भविष्य, माथे से भाग्य, हस्तरेखा ज्ञान

- जिस व्यक्ति के माथे पर शुक्र की रेखाएं साफ नजर आती है ऐसे लोग जीवन में नृत्य, कला, संगीत, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं। शादी के बाद जीवन में परिवर्तन आता है। कार्य में आगे बढ़ते हैं। वहीं अगर किसी व्यक्ति का शुक्र कमजोर होता है तो उसे पत्नी का सुख प्राप्त नहीं होता। शादी के बाद तलाक की संभावना बढ़ जाती है।

- कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके ललाट पर कुछ रेखाएं दिखाई नहीं देती हैं। ऐसे लोगों की आयु कम होती है। पूरा जीवन परेशानियों में बीतता है।

astro tips,astro tips in hindi,fortune by forehead,forehead tells about destiny ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, माथे से भविष्य, माथे से भाग्य, हस्तरेखा ज्ञान

- जिन लोगों का मस्तक थोड़ा उठा हुआ और चौड़ा होता है वह लोग भाग्य के धनी माने जाते हैं। उनके जीवन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है।

- अगर किसी व्यक्ति की सूर्य रेखा साफ नजर आती है तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में यश, सम्मान, प्रतिष्ठा और सरकारी नौकरी मिलती है। अगर किसी व्यक्ति कि यह रेखा साफ नजर नहीं आती है तो उसे पेरशानियों का सामना ज्यादा करना पड़ सकता है।

- अगर आपकी चंद्र रेखा साफ नजर आती है तो इसका मतलब है कि वह संगीत के क्षेत्र में तरक्की कर सकता है। ऐसे लोग अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल करते हैं। ऐसे व्यक्ति की आयु भी लंबी होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com