Navratri 2020 : स्कंदमाता को समर्पित है नवरात्रि का पांचवा दिन, जानें आरती

By: Ankur Mundra Sun, 29 Mar 2020 12:37:57

Navratri 2020 : स्कंदमाता को समर्पित है नवरात्रि का पांचवा दिन, जानें आरती

आज का दिन नवरात्रि के पावन पर्व का पांचवा दिन हैं जो कि स्कंदमाता को समर्पित होता हैं और मातारानी के इस स्वरुप की आज पूजा की जाती हैं। आज के दिन माता को केले का भोग लगाया जाता हैं और पूजन के बाद आरती की जाती हैं ताकि मात को प्रसन्न किया जा सकें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्कंदमाता के पूजन की आरती लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

देवी स्कंद माता की आरती

जय तेरी हो स्कंद माता
पांचवां नाम तुम्हारा आता
सब के मन की जानन हारी
जग जननी सब की महतारी
तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं
हरदम तुम्हें ध्याता रहूं मैं
कई नामों से तुझे पुकारा
मुझे एक है तेरा सहारा
कहीं पहाड़ों पर है डेरा
कई शहरो मैं तेरा बसेरा

हर मंदिर में तेरे नजारे
गुण गाए तेरे भगत प्यारे
भक्ति अपनी मुझे दिला दो
शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो
इंद्र आदि देवता मिल सारे
करे पुकार तुम्हारे द्वारे
दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए
तुम ही खंडा हाथ उठाए
दास को सदा बचाने आई
'चमन' की आस पुराने आई...

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com