पूर्ण पूजन विधि के साथ करें बुधवार का व्रत, सभी मनोकामनाएं होगी पूर्ण

By: Ankur Wed, 22 Jan 2020 07:40:09

पूर्ण पूजन विधि के साथ करें बुधवार का व्रत, सभी मनोकामनाएं होगी पूर्ण

आज बुधवार हैं जो कि भगवान गणेश और बुध ग्रह को समर्पित हैं। आज के दिन की गई पूजा आपके जीवन में सुख-शांति और धन-धान्य लेकर आती हैं। आज के दिन रखा गया व्रत मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि पूर्ण पूजन विधि के साथ बुधवार का व्रत किया जाए ताकि उचित लाभ मिल सकें। इसलिए आज हम आपके लिए बुधवार व्रत की पूर्ण पूजन विधि लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- इस दिन प्रातः उठकर संपूर्ण घर की सफाई करें। तत्पश्चात स्नानादि से निवृत्त हो जाएं।

- इसके बाद पवित्र जल का घर में छिड़काव करें।

- घर के ही किसी पवित्र स्थान पर भगवान बुध या शंकर भगवान की मूर्ति अथवा चित्र किसी कांस्य पात्र में स्थापित करें।

- तत्पश्चात धूप, बेल-पत्र, अक्षत और घी का दीपक जलाकर पूजा करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,wednesday fast,worship method,budh dev ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बुधवार व्रत पूजन विधि, बुध ग्रह

- इसके बाद निम्न मंत्र से बुध की प्रार्थना करें "बुध त्वं बुद्धिजनको बोधदः सर्वदा नृणाम्‌। तत्वावबोधं कुरुषे सोमपुत्र नमो नमः॥"

- बुधवार की व्रतकथा सुनकर आरती करें।

- इसके पश्चात गुड़, भात और दही का प्रसाद बांटकर स्वयं भी प्रसाद ग्रहण करें।

- इस दिन भगवान को सफेद फूल तथा हरे रंग की वस्तुएं चढ़ाएं।

- यथाशक्ति ब्राह्मणों को भोजन कराकर उन्हें दान दें।

- व्रती एक समय ही भोजन करें।

- किसी भी रूप में व्रतकथा को बीच में छोड़कर, प्रसाद ग्रहण किए बिना कहीं नहीं जाना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com