महिलाएं जरूर रखें व्रत के दौरान ये सावधानियां, मिलेगा पूरा लाभ

By: Ankur Mon, 03 Feb 2020 07:29:07

महिलाएं जरूर रखें व्रत के दौरान ये सावधानियां, मिलेगा पूरा लाभ

हिन्दू धर्म में व्रत-उपवास का बड़ा महत्व माना गया हैं और हर दिन किसी देवी-देवता को समर्पित होते हुए व्रत रखा जाता हैं। व्रत का बड़ा महत्व होता हैं और इसके लाभ जीवन में सकारात्मकता लेकर आते है। लेकिन यह जरूरी हैं कि व्रत में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में पता किया जाए ताकि इसका पूरा लाभ मिल सकें। आज हम आपको कुछ ऐसी ही सावधानियों के बारे में जो व्रत के दौरान महिलाओं को ध्यान में रखनी चाहिए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

शुभ मुहूर्त

व्रत की शुरुआत करने से पहले इसके शुभ मुहूर्त की जांच जरुर करें। ऐसा करने से व्रत बिना विघ्न के संपूर्ण हो जाएगा।

पीरियड्स के दौरान

अगर व्रत वाले दिन महिला को पीरियड्स यानि मासिक धर्म आ गए हैं तो उस व्रत को गिनती में न गिनें। व्रत चाहें तो रख लें, मगर उस दौरान पूजा न करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,fast rules,precautions during fast ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, व्रत के नियम, व्रत में सावधानियां

किसी जन्म या सूतक की खबर

अगर व्रत के दौरान आपको किसी बच्चे के जन्म या फिर सूतक की खबर मिले तो उस व्रत को भी गिनती में नहीं लेना चाहिए।

व्रत पूरा होने पर धन्यवाद

अगर आप किसी मुराद की पूर्ति के लिए लंबे समय तक व्रत करने की सोच रही हैं, तो भगवान का शुक्रिया करते हुए एक व्रत अलग से रखें।

प्याज-लहसुन

कुछ व्रत ऐसे होते हैं जिनमें हल्का-फुल्का भोजन करने की अनुमती दी जाती है। मगर ऐसा कोई भी व्रत नहीं है जिसमें प्याज, अदरक या फिर लहसुन की इजाजत हो। ऐसे में ध्यान रखें, व्रत के दौरान तीखी, नमकीन और चटपटी चीजों का सेवन करने से खास परहेज करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com