Janmashtami 2019: इन उपायों की मदद से दूर होगी जीवन की सभी परेशानियां

By: Ankur Tue, 20 Aug 2019 07:39:52

Janmashtami 2019: इन उपायों की मदद से दूर होगी जीवन की सभी परेशानियां

भाद्रपद कृष्ण अष्टमी का दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के रूप में मनाया जाता हैं जिसे जन्माष्टमी के रूप में जाना जाता हैं। इस दिन का आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व बहुत माना जाता हैं। इसलिए इस दिन से जुड़े ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से आपके जीवन की सभी समस्याओं का नाश हो सकता हैं और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो कृष्ण जन्माष्टमी पर किये जाने चाहिए।

माता की होगी कृपा
जन्माष्टमी पर केले के दो पौधे लगाएं और उनकी रोज देखभाल करें। साथ ही हर गुरुवार केले की पौधे की पूजा करें। जब पौधा फल देने लगे तो उन फलों का दान करें, स्वं ना खाएं। लक्ष्मी माता की आप पर कृपा बनी रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,janmashtami 2019,krishna janmashtami,janmashtami measures,problems of life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जन्माष्टमी 2019, कृष्ण जन्माष्टमी, जन्माष्टमी के उपाय, जीवन की समस्याओं का नाश

इस मंत्र का करें जप
जन्माष्टमी के दिन कृष्ण मंदिर में मंत्र- क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरी: परमात्मने प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः का 108 बार जप करें। इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

कर्ज से मिलेगी मुक्ति
जन्माष्टमी की शाम को तुलसी की पूजा करें और ओम नम: वासुदेवाय मंत्र का जप करते हुए 11 बार परिक्रमा करें। इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

आमदनी बढ़ोतरी के लिए करें यह उपाय
नौकरी में प्रमोशन चाहिए या फिर आपकी आमदनी में बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो जन्माष्टमी के दिन सात कन्याओं को बुलाकर खीर खिलाएं। ऐसा आप लगातार पांच शुक्रवार तक करते रहें। इससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,janmashtami 2019,krishna janmashtami,janmashtami measures,problems of life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जन्माष्टमी 2019, कृष्ण जन्माष्टमी, जन्माष्टमी के उपाय, जीवन की समस्याओं का नाश

धनलाभ के बनेंगे योग
जन्माष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके कृष्ण मंदिर में जाकर भगवान को पीले फूल चढ़ा सकते हैं। भगवान से यूं तो कुछ भी छुपा नहीं है फिर भी उनको अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताएं। इससे धनलाभ के योग प्रबल बनते हैं।

लक्ष्मी मां होंगी प्रसन्न
जन्माष्टमी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान कृष्ण का अभिषेक कर सकते हैं। साथ ही आप इस उपाय हर शुक्रवार कर सकते हैं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और हर मनोकामना पूर्ण करती हैं।

इस तरह करें अभिषेक
जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान कृष्ण का केसर मिश्रित दूध का अभिषेक करें। ऐसा करने से आपके जीवन में ठहराव आएगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com