Basant Panchami 2019: इस तरह दे बसंत पंचमी पर शुभकामना संदेश, प्राप्त होगी माँ सरस्वती की कृपा
By: Ankur Thu, 07 Feb 2019 5:47:01
हर विद्यार्थी के लिए बसंत पंचमी का दिन बहुत मायने रखता है क्योंकि इस दिन बुद्धि और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को सरस्वती पूजा की जाएगी, जो कि इस बार 10 फ़रवरी को हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश लेकर आए है जो आप अपने मित्रों और परिचितों को भेजकर माँ सरस्वती की कृपा पा सकते है। तो आइये डालते है नजर बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश पर।
* माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हर पल
हर काम आपका हो जाये सफल
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं
* वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन, हर वार
हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं
* सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
* उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की
* पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं