जाने आखिर क्यूँ बुधवार के दिन नहीं भेजा जाता बेटियों को ससुराल
By: Kratika Wed, 04 Apr 2018 1:15:36
हिन्दू धर्म में कई रीती-रिवाज है जिनके पीछे कई कारण निकल कर आते हैं। ऐसी ही एक रीती है बहु-बेटियों को बुधवार को ससुराल नहीं भेजने की। आपने कई बार देखा होगा कि घर की बेटियों को बुधवार के दिन ससुराल नहीं भेजा जाता। चाहे इससे एक दिन पहले या बाद में भेज सकते हैं। दरअसल बुधवार के दिन बेटी को विदा करना शुभ नही माना जाता है। अब ऐसा क्यों होता है आइए आज हम आपको बताते है इसके पीछे के कारणों के बारे में।
* 'बुध' ग्रह 'चंद्र' का शत्रु है। ज्योतिष में चंद्र को यात्रा का कारक माना गया और बुध को लाभ का। इसलिए इन ग्रहो का असर भी कई बार वयक्ति के जीवन पर दिखाई देता है।
* बुधवार के दिन किसी भी तरह की यात्रा करना हानिकारक माना गया है। यदि बुध खराब हो तो दुर्घटना या किसी तरह की अनिष्ट घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।
* बुधवार के दिन बेटी को विदा करने से आपकी बेटी का जीवन अत्यंत दुखदायी बना रहता है। अगर आपकी बेटी की बुध ग्रह की दशा खराब हो तो आपको ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
* बुधवार के दिन बेटी को विदा करने से रास्ते में किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना रहती है। इतना ही नहीं, आपकी बेटी का अपने ससुराल से संबंध भी बिगड़ सकता है।