आखिर क्यों नहीं किया जाता भगवान गणेश की पूजा में तुलसी को शामिल?

By: Ankur Mundra Wed, 22 Apr 2020 06:13:46

आखिर क्यों नहीं किया जाता भगवान गणेश की पूजा में तुलसी को शामिल?

आज बुधवार हैं जो कि गणेश जी को समर्पित होता हैं। आज के दिन सभी सर्वप्रथम पूजनीय गणपति जी की सेवा करते हैं और उनका पूजन करते हैं। लेकिन जरा संभलकर, पूजन में तुलसी को शामिल करने से बचें। लगभग हर पूजन में तुलसी की महत्ता हैं परन्तु भगवान गणेश की पूजा में तुलसी को शामिल नहीं किया जाता हैं क्योंकि तुलसी भगवान गणेश को अप्रिय है, इतनी अप्रिय की भगवान गणेश के पूजन में इसका प्रयोग वर्जित है। इसके पीछे एक पौरिक कथा है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं।

एक बार श्री गणेश गंगा किनारे तप कर रहे थे। इसी कालावधि में धर्मात्मज की नवयौवना कन्या तुलसी ने विवाह की इच्छा लेकर तीर्थ यात्रा पर प्रस्थान किया। देवी तुलसी सभी तीर्थस्थलों का भ्रमण करते हुए गंगा के तट पर पंहुची। गंगा तट पर देवी तुलसी ने युवा तरुण गणेश जी को देखा जो तपस्या में विलीन थे। शास्त्रों के अनुसार तपस्या में विलीन गणेश जी रत्न जटित सिंहासन पर विराजमान थे। उनके समस्त अंगों पर चंदन लगा हुआ था। उनके गले में पारिजात पुष्पों के साथ स्वर्ण-मणि रत्नों के अनेक हार पड़े थे। उनके कमर में अत्यन्त कोमल रेशम का पीताम्बर लिपटा हुआ था।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord ganesha,tulsi,mythology ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, भगवान श्रीगणेश, तुलसी, पौराणिक कथा

तुलसी श्री गणेश के रुप पर मोहित हो गई और उनके मन में गणेश से विवाह करने की इच्छा जाग्रत हुई। तुलसी ने विवाह की इच्छा से उनका ध्यान भंग किया। तब भगवान श्री गणेश ने तुलसी द्वारा तप भंग करने को अशुभ बताया और तुलसी की मंशा जानकर स्वयं को ब्रह्मचारी बताकर उसके विवाह प्रस्ताव को नकार दिया।

श्री गणेश द्वारा अपने विवाह प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने से देवी तुलसी बहुत दुखी हुई और आवेश में आकर उन्होंने श्री गणेश के दो विवाह होने का शाप दे दिया। इस पर श्री गणेश ने भी तुलसी को शाप दे दिया कि तुम्हारा विवाह एक असुर से होगा। एक राक्षस की पत्नी होने का शाप सुनकर तुलसी ने श्री गणेश से माफी मांगी। तब श्री गणेश ने तुलसी से कहा कि तुम्हारा विवाह शंखचूर्ण राक्षस से होगा। किंतु फिर तुम भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण को प्रिय होने के साथ ही कलयुग में जगत के लिए जीवन और मोक्ष देने वाली होगी। पर मेरी पूजा में तुलसी चढ़ाना शुभ नहीं माना जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com