Rakhi Special 2019: भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है रक्षाबंधन, जानें इससे जुड़े नियम

By: Ankur Wed, 14 Aug 2019 11:26:30

Rakhi Special 2019: भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है रक्षाबंधन, जानें इससे जुड़े नियम

रक्षाबंधन का त्यौंहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करता हैं और यह हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को बनाया जाता हैं। भाई-बहन का यह पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता हैं। रक्षाबंधन के इस पर्व की महत्ता शास्त्रों में भी बताई गई है। इसी के साथ ही शास्त्रों में रक्षाबंधन से जुड़े कुछ नियम भी बताए गए हैं जिसके अनुसार आज हम आपको रक्षाबंधन पर कौनसे काम किये जाने चाहिए और कौनसे नहीं इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,rakshabandhan,rakhi special. rakhi 2019,do and dont on rakshabandhan ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, रक्षाबंधन, राखी स्पेशल, राखी 2019, शास्त्रों की बातें, राखी से जुड़े काम

रक्षाबंधन पर क्‍या करें
- ॐ नमः शिवाय मंत्र का कम से कम रूद्राक्ष की माला पर 7 माला जपें।
- गरीबों में अन्न तथा वस्त्र का दान करें।
- इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा का अनंत पुण्य मिलता है।
- श्री कृष्ण मंदिर में बांसुरी अर्पित करें।
- इस दिन श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। यह दिन भगवान विष्णु जी की पूजा का है। इस धार्मिक पुस्तक का पाठ करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है।
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नामक महामंत्र का जप करें।
- इस दिन रात्रि में हल्दी की माला पे पीला वस्त्र धारण करके बंगलामुखी मंत्र का जप करें।
- किसी शिवमंदिर में स्वयंभू शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करें।
- मंदिर में भंडारा करवाएं।
- इस दिन असत्य मत बोलें।
- मन,वचन तथा कर्म से अहिंसा का पालन करें।
- श्री रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें।
- किसी गोशाला में जाएं तथा गो माताओं को भोजन कराएं।
- घर के मंदिर में अखंड घी का दीपक जलाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,rakshabandhan,rakhi special. rakhi 2019,do and dont on rakshabandhan ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, रक्षाबंधन, राखी स्पेशल, राखी 2019, शास्त्रों की बातें, राखी से जुड़े काम

इस पर्व पर क्या न करें
- इस पावन पर्व पर मांसाहारी भोजन कदापि मत करें।
- किसी को ऐसा वचन न बोलें कि उसके हृदय को चोट पहुंचे।
- इस दिन शराब या किसी प्रकार का धूम्रपान मत करें।
- किसी से धन उधार मत लें।
- यदि आप राहुकाल में राखी बंधवाते हैं तो आपके लिए यह दोषपूर्ण है। अतः इस दिन राहुकाल का ध्यान रखें।
- गुरु, माता तथा पिता को कटु वचन मत कहें।
- आज घर में गंदगी कदापि मत हो। पूरा घर साफ सुथरा रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com