जानें बुधवार के दिन की सावधानी, क्या करें और क्या नहीं

By: Ankur Wed, 27 May 2020 07:54:33

जानें बुधवार के दिन की सावधानी, क्या करें और क्या नहीं

बुधवार का दिन गणपति जी के साथ ही माता दुर्गा को भी समर्पित होता हैं। इसी के साथ ही बुद्ध गृह को प्रसन्न करने का यह सुनहरा अवसर होता हैं। अज के दिन व्रत-उपवास भी रखा जाता हैं। खासतौर से कमजोर मस्तिष्क वालों आज का व्रत रखना चाहिए क्योंकि आज बुद्धि प्राप्ति का दिन माना जाता हैं। ऐसे में आपके जीवन में सब शुभ हो इसलिए आज हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं कि बुधवार के दिन क्या करें और क्या नहीं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,wednesday remedies,lord ganesha,budh dev ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बुधवार के उपाय, भगवान् गणेश, बुध देव

ये कार्य करें

- सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं।
- बुधवार को दुर्गा माता की पूजा की जानी चाहिए।
- पूर्व, दक्षिण और नैऋत्य दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
- इस दिन जमा किए गए धन में बरकत रहती है।
- मंत्रणा, मंथन और लेखन कार्य के लिए भी यह दिन उचित है।
- ज्योतिष, शेयर, दलाली जैसे कार्यों के लिए भी यह दिन शुभ माना गया है।
- मंदिर के बाहर बैठी किसी कन्या को बुधवार के दिन साबुत बादाम देना चाहिए। इससे घर की बीमारी दूर होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,wednesday remedies,lord ganesha,budh dev ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बुधवार के उपाय, भगवान् गणेश, बुध देव

ये कार्य न करें

- उत्तर, पश्‍चिम और ईशान में यात्रा न करें।
- बुधवार को करें हरी सब्जी का त्याग।
- बुधवार को धन का लेन-देन नहीं करना चाहिए।
- बुधवार को लड़की की माता को सिर नहीं धोना चाहिए, ऐसा करने से लड़की का स्वास्थ्य बिगड़ता है या उसके समक्ष कोई कष्ट आता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com