गणेशजी भरेंगे सुख-समृद्धि से आपका जीवन, करें ये 5 आसान उपाय

By: Ankur Mundra Wed, 18 Mar 2020 06:51:29

गणेशजी भरेंगे सुख-समृद्धि से आपका जीवन, करें ये 5 आसान उपाय

आज बुधवार हैं जो कि गणपति जी को समार्पित होता हैं और आज के दिन की गई उनकी पूजा-अर्चना जीवन में सुख-समृद्धि लाने का काम करती हैं। इसी के साथ ही यह दिन आपके लिए बुध ग्रह को भी प्रसन्न करने का दिन होता हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से गणपति जी को प्रसन्न किया जा सकता हैं और बुध की शुभता की जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

गणेशजी की पूजा

इस दिन गणेशजी की पूजा करनी चाहिए। इस दिन मंदिर में जाकर गणेश भगवान को दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएं। आपको जल्द ही शुभ फल देखने को मिलेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,wednesday remedies,lord ganesha blessings ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बुधवार के उपाय, भगवान गणेश के उपाय

गणपति को मोदक का प्रसाद चढ़ाएं

जिनकी कुंडली में बुध ग्रह दोष है वे खासकर इस दिन गणेश भगवान को मोदक का प्रसाद चढ़ाएं। इससे ग्रह के दोष खत्म हो जाएंगे।

गणेश भगवान को सिंदूर चढ़ाएं

बुधवार के दिन गणेश भगवान को सिंदूर चढ़ाने से लाभ मिलता है। ऐसा करने से सभी परेशानियों का भी निवारण होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,wednesday remedies,lord ganesha blessings ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बुधवार के उपाय, भगवान गणेश के उपाय

मूंग की दाल का दान करें

बुधवार को मूंग की दाल दान करने से कष्टों का निवारण होता है। किसी गरीब अथवा जरूरतमंद को मूंग दान करें और फिर देखें कि कैसे आपके सभी दुख दूर हो जाते हैं।

गाय को रोटी या हरी घास खिलाएं

गाय को हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है। बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। अगर हरी घास खिलाना संभव ंन हो तो गाय को सुबह की पहली रोटी खिलाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com