सावन में करना चाहते हैं शिव को प्रसन्न, पूजा के दौरान बचे इन गलतियों से

By: Ankur Wed, 07 Aug 2019 08:12:01

सावन में करना चाहते हैं शिव को प्रसन्न, पूजा के दौरान बचे इन गलतियों से

सावन का महीना सभी अन्य महीनों से श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि इस महीने में भगवान शिव और माँ पार्वती की शादी हुई थी। इस वजह से यह महीना सबसे पवित्र माना जाता हैं और इस अंतराल में की गई पूजा-अर्चना आपको विशेष आशीर्वाद प्राप्त करवाती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि सावन की पूजा के दौरान लोग कुछ गलतियाँ कर बैठते हैं जिसकी वजह से शिव का आशीर्वाद नहीं मिल पाता हैं। आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप सावन में की गई पूजा का पूर्ण फल पा सकें। तो आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan pooja,mistakes during shiv worship ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन की पूजा, सावन पूजा में गलतियाँ

- सावन में लोग अक्‍सर काले रंग के कपड़े पहन कर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। मगर ऐसा करने से शिव जी नाराज हो जाते हैं।

- शिवलिंग पर कभी भी तुलसी, हल्‍दी या कुमकुम न चढ़ाएं। इन चीजों को वर्जित माना गया है। इसकी जगह पर आप शिव जी की प्रिय चीजों को अपनी पूजा में शामिल करें जैसे, धतूरा, आक, बेलपत्र और भांग आदि।

- शिवलिंग पर चढ़ा चल जिस ओर से बाहर निकल रहा हो, उसे कभी भी गलती से लांघना नहीं चाहिए।

- इस दिन किसी भी व्यक्ति को गलत बात नहीं बोलना चाहिए और ना ही गलत सोचना चाहिए।

- शिव की पूजा में तिल का प्रयोग ना करें। और न ही चंपा का फूल चढ़ाएं।

- कभी भी दो शिवलिंग, दो शंख, दो चक्रशिला, दो गणेश जी की मूर्ति का पूजन एक बार में नहीं करना चाहिये।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com