चाहते हैं सोते समय देखा गया सपना हो पूरा, आंखे खुलते ही करें ये काम

By: Ankur Mundra Thu, 21 May 2020 11:41:11

चाहते हैं सोते समय देखा गया सपना हो पूरा, आंखे खुलते ही करें ये काम

सपनों की दुनिया बहुत ही अजीब होती हैं जिसपर हमारा बस नहीं होता हैं। हम सोते समय क्या सपना देखते हैं ये हमारे बस में नहीं होता हैं। सपने भी कई तरह के होते हैं कुछ अच्छे तो कुछ बुरे। बुरे सपने सभी भूल जाना पसंद करते हैं लेकिन अच्छे सपनों के पूरे होने की ख्वाहिश जरूर रखते हैं। क्या आप जानते हैं कि मत्‍स्‍य पुराण में कुछ ऐसे उपायों का जिक्र किया गया है जिनकी मदद से आप चाहे तो सोते समय देखा गया सपना पूरा हो सकता हैं। तो आइये जाने हैं इस उपाय के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,dream while sleeping,work to get dream ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सोते समय सपना, सपना सच करने का उपाय

मत्‍स्‍य पुराण के अनुसार, अच्‍छे सपने पूरे हों इसके लिए जैसे ही आंखें खुले सबसे पहले अपने अराध्‍य का ध्‍यान करें। इसके बाद देखे हुए सपने के लिए भगवान को धन्‍यवाद कहें। भगवान को ग्रेटीट्यूड करने के बाद प्रार्थना करें क‍ि वह आपके देखे हुए सपने को पूरा करें। ध्‍यान रखें क‍ि अपने सपने का जिक्र किसी से भी न करें अन्‍यथा कई बार दूसरों की नजर लग जाती है। अगर आपने ब्रह्ममुहूर्त में अच्‍छा सपना देखा हो तो जागते ही भगवानजी का भजन करें। ध्‍यान रखें क‍ि इसके बाद सोना नहीं चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,dream while sleeping,work to get dream ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सोते समय सपना, सपना सच करने का उपाय

मत्‍स्‍य पुराण के अनुसार, अच्‍छे सपने क‍िस समय देखे हैं यह बात भी काफी महत्‍वपूर्ण है। उनका हकीकत में तब्‍दील होना भी इसी पर न‍िर्भर करता है। कहा जाता है क‍ि अगर आपने ब्रह्ममुहूर्त में सपना देखा है तो उसके पूरे होने में तकरीबन दस द‍िन का समय लग जाता है। अगर आपने रात में एक से दो बजे के बीच सपना देखा है तो उसका फल मिलने में एक वर्ष लग जाता है। वहीं रात के तीन से चार बजे के बीच सपना देखा है तो कहा जाता है कि छह महीने के अंदर ही उसका फल मिल जाता है। सुबह पांच से छह के बीच देखे गए सपने एक महीने में ही पूरे हो जाते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com