कन्या राशिफल 4 मार्च: आज आपके सोचे हुए काम बनेंगे
By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Mar 2020 06:53:57
आज का दिन शुभ फल दायी है आपके सोचे हुए काम बनेंगे। कोई साहस भरा फैसला लेने की जरूरत पड़ सकती है। आप मानसिक रूप से तैयार हैंं और किसी भी परिस्थति में अपने निर्णय को नहीं बदलेंगे। भागीदारी के मामलों में आपकेा सफलता मिल सकती है। परिवार में अच्छा समय बीतेगा किसी दावत में भाग लेने की परिस्थिति बन सकती है। घर में सुख-सुविधा के साधन बढ़ेंगेे। बाहर के शहरों से आपकी आय बढ़ सकती है। घर-कुटुम्ब के मामलों मेें मिल कर बैठेंगें तो कई समस्याओं के समाधान निकल आयेगें। माता के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। उन्हें आर्थिक रूप से भी लाभ होगा। जेवर, कपड़े इत्यादि पर भी खर्च कर सकती हैं।
आपकी हर चिंता को दूर करेंगे फेंगशुई क्रिस्टलस, जानें इनके बारे में
घर में जानवर रखने से भी जुड़ा हैं वास्तु, आइये जानें
राशिनुसार जानें लक्ष्मी मंत्र, हर सकंट का होगा अंत
भूमि चयन के दौरान वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखें ख्याल, नहीं पड़ेगा पछताना
हथेली में स्थित जीवन रेखा बताती है बहुत कुछ, जानें इस तरह