कन्या राशिफल 22 फरवरी: आज अचानक धन प्राप्ति हो सकती है
By: Priyanka Maheshwari Sat, 22 Feb 2020 07:29:38
समय भाग्यशाली है। काम-काज में अड़चन के बाद भी आप आगे बढ़ेंगे। जीवन संघर्ष बढ़ रहा है परन्तु विजय के अवसर भी बढ़ रहे हैं। पिता के लिए या बॉस के लिए समय थोड़ा कठिन है परन्तु शीघ्र ही कठिनाइयों का निवारण हो सकता है। दूसरे शहरों से आय बढऩे के संकेत हैं। व्यवसाय बढ़ेगा। आज कोई अचानक धन प्राप्ति भी हो सकती है। संतान को लेकर मन में उत्साह बना रहेगा। उनके परीक्षा में या व्यवसाय में कुछ अच्छा होने की सम्भावना है। साझेदारी के मामले में थोड़े समय की चिंता रहेगी परन्तु स्थितियों में सुधार आएगा। आज नए लोगों के साथ व्यवहार में थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी। परखने के बाद ही खुलना अच्छा है। बॉस की तरफ से सहयोग बढ़ेगा, आर्थिक लाभ बढ़ेगा। आज रिश्तेदारों से सहयोग सम्पर्क बढ़ सकता है परन्तु किसी मदद की उम्मीद करना व्यर्थ है।
फाल्गुनी अमावस्या : इन 5 कार्यों से मिलेगी हर संकट से मुक्ति
जीवन की कई परेशानियों का नाश करती है फिटकरी, जानें इसके उपाय
शनिवार के दिन करें ये 4 उपाय, चमकेगा आपका भाग्य