शनिवार के दिन करें ये 4 उपाय, चमकेगा आपका भाग्य

By: Ankur Sat, 22 Feb 2020 06:35:51

शनिवार के दिन करें ये 4 उपाय, चमकेगा आपका भाग्य

शनिवार का दिन शनिदेव और हनुमान जी को समर्पित होता हैं। दोनों की कृपा जिस भी व्यक्ति पर पड़ जाए वह व्यक्ति सभी सुखों से मुक्ति पाकर सुख का वरदान प्राप्त करता हैं। ऐसे में दोनों को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपायों की जरूरत होती हैं जिनका ध्यान रख अपने भाग्य को चमकाया जा सकता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जो शनिवार के दिन किए जाए तो आपकी किस्मत के सितारे चमकने लगते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,saturday remedies,lord shanidev,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, शनिवार के उपाय, शनिदेव के उपाय, हनुमान जी

- शनिवार की रात में रक्त चन्दन से अनार की कलम से 'ॐ ह्वीं' को भोजपत्र पर लिख कर नित्य पूजा करने से अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है।

- शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिडिया को दाने डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती है।

- शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

- किसी शनिवार को, किसी भी शुभ योग/शुभ चौघडिया में शाम के वक्त अपनी लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूत नाप लें। फिर एक पत्ता बरगद का तोड़ें। उसे स्वच्छ जल से धोकर पोंछ लें। तब पत्ते पर अपनी कामना रूपी नापा हुआ लाल रेशमी सूत लपेट दें और पत्ते को बहले हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती है और भाग्य चमकने लगता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com