जीवन की कई परेशानियों का नाश करती है फिटकरी, जानें इसके उपाय

By: Ankur Sat, 22 Feb 2020 06:52:56

जीवन की कई परेशानियों का नाश करती है फिटकरी, जानें इसके उपाय

फिटकरी एक बारे में तो सभी जानते हैं कि यह एक सेंधा नमक की तरह चट्टानों से मिलती है जिसके कई औषधीय गुण होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका ज्योतिषीय महत्व भी होता हैं। जी हां, फित्कती का उपयोग वास्तु और ज्योतिष में भी किया जाता हैं जो कि आपको कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है। आज हम आपके लिए फिटकरी के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन में लाभ लेकर आएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

कारोबार में कामयाबी

5 टुकड़े फिटकरी, 6 नीले फूल और 1 कमर में बांधने वाला बेल्ट नवमी के दिन देवी को चढ़ा दें। दशमी के दिन बेल्ट को किसी कन्या को दे दें, नीले फूल बहते पानी में डालें और फिटकरी के टुकड़े को संभालकर रख लें। साक्षात्कार देने जाते समय ये टुकड़े अपने पास रखेंगे तो सफलता मिलेगी। दूसरा यह कि कारोबार से जुड़े किसी महत्वपूर्ण कार्य से जा रहे हैं तो ये फिटकरी के टुकड़े अपने पास रखेंगे तो अवश्य सफलता मिलेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,fitkari,fitkari remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, फिटकरी, फिटकरी के उपाय

ऋण मुक्ति हेतु

एक पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा दें। यह कार्य तीन बुधवार करेंगे तो लाभ मिलेगा।

वास्तुदोष मुक्ति

बाथरूम में खड़े नमक या फिटकरी से भरा एक कटोरा रखें। हर महीने इस कटोरे के नमक या फिटकरी को बदलते रहें। माना जाता है कि हवा में मौजूद नमी के साथ-साथ यह नमक आसपास की नकारात्मक ऊर्जाओं को भी अपने अंदर समाहित कर लेता है और फिटकरी किटाणुओं को मार देती है।

बरकत के लिए

किसी दुकान या प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका देने से बरकत बरकरार रहती है और धन की आवक बनी रहती है।

धन प्राप्ति के लिए

रोज रात को सोते समय अपने दांत फिटकरी से साफ करेंगे तो लाभ होगा। इसके अलावा आप कभी कभार फिटकरी के पानी से स्नान भी करें। इससे शुक्र के दोष दूर होकर धनलाभ होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com