कन्या राशिफल 19 फरवरी: आज एक जगह टिक कर काम करे
By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Feb 2020 07:02:10
काम-काज में चल रही उलझन आज कम हो सकती है। व्यावसायिक रिश्तों में भी एक नया मोड़ आ सकता है। आज बाहर की यात्राओं के कार्य स्थगित कर दें और टिक कर काम करें। टेलीफोन वार्ताओं से सार्थक परिणाम आ सकते हैं। किसी काम की सफलता का लाभ आपको मिलेगा और वह आर्थिक लाभ में बदल जाएगा। पिता के व्यवसाय या काम में लाभ होगा और वे किसी अन्य योजना के लिए भी स्वीकृति दे सकते हैं। जीवनसाथी के काम-काज में बढ़ोत्तरी होगी और आर्थिक दबाव के बावजूद वे महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। आज अचानक कई नए लोगों से मिलना हो सकता है। एक-दो पुराने सम्पर्क भी बहाल हो सकते हैं। खान-पान उच्चकोटि का रहेगा परन्तु स्वास्थ्य में थोड़ी सी नरमी रहेगी। आज माता-पिता के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलेगा।
19 फरवरी राशिफल : इन 7 राशि वालों के लिए विशेष रहेगा आज का दिन
इन उपायों से समाप्त होगा कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव
घडी से जुड़ा हैं आपकी किस्मत का रिश्ता, जानें कैसे