करें वास्तु के इन नियमों का पालन, होगी अपार धन की प्राप्ति

By: Ankur Tue, 05 Feb 2019 4:15:03

करें वास्तु के इन नियमों का पालन, होगी अपार धन की प्राप्ति

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका जीवन सुचारू रूप से चलता रहे और उसके जीवन में कोई भी बाधा नहीं आए। इसके लिए जीवन में वास्तु का बड़ा योगदान होता हैं। जी हाँ, अगर आपके जीवन में सभी काम वास्तुसंगत हो तो इसका जीवन पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है और सफलताओं की प्राप्ति होती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे वास्तु उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आपको अपार धन की प्राप्ति होगी और जीवन में सकारात्मकता आएगी।

* हर पूर्णिमा को सुबह के वक्त पीपल के वृक्ष पर मां लक्ष्मी का वास होता है ऐसा शास्त्र में माना गया है इसलिए जो व्यक्ति आर्थिक समस्या से जूझ रहा हो उसे इस समय पीपल के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए और इसके साथ ही उस पर जल चढ़ाएं महालक्ष्मी जी की उपासना करें और लक्ष्मी मंत्र की एक माला का जाप करें ऐसा करने से सारी परेशानियां धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी।

* अगर आप जीवन में स्थाई सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो आप शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन सूर्यास्त से पहले एक पके हुए मिट्टी के घड़े को लाल रंग से रंगकर, उसमें जटायुक्त नारियल रखकर उसके मुख पर मोली बांधकर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा माह में एक बार अवश्य ही किया करें।

vastu tips for money,astrology tips ,वास्तु टिप्स, ज्योतिष टिप्स, धन के उपाय, टोन-टोटके

* पूर्व दिशा में घर की संपत्ति और तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है और उसमें बढ़ोतरी होती रहती है।

* मुख्यद्वार दक्षिण दिशा में हो तो आर्थिक परेशानियां हमेशा घेरे रहती हैं। जहां तक हो सके ऐसे घर का चुनाव न करें।

* घर में सौभाग्य को न्यौता देने के लिए घर के मुख्य द्वार पर रंगोली सजानी चाहिए, फूलों का गुलदस्ता या छोटी घंटियां लगानी चाहिए। ऐसा करने से सौभाग्य के साथ-साथ महालक्ष्मी के आने का रास्ता भी स्वयं बनता है।

* अपनी आस्था के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर बाहर की ओर मांगलिक प्रतिकों को प्रदर्शित करना चाहिए जैसे स्वास्तिक, ओम , त्रिशूल, क्रास इत्यादि। इससे सौभाग्य , समृद्धि व प्रसिद्धि में वृद्धि होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com