बेवजह की चिंताओं ने बर्बाद कर रखी है जिंदगी, लें वास्तु की मदद

By: Ankur Mundra Sat, 16 May 2020 06:41:14

बेवजह की चिंताओं ने बर्बाद कर रखी है जिंदगी, लें वास्तु की मदद

अक्सर आपने देखा होगा कि कई बार ऐसे हालत हो जाते हैं कि व्यक्ति बेवजह ही चिंताओं से घिरा रहता हैं और उनके बारे में सोच-सोच कर ही अपनी व्यथा को बढ़ाता रहता हैं। इसका मुख्य कारण बनती हैं घर में उपस्थित नकारात्मक ऊर्जा जिसे दूर कर जीवन में सक्रत्मकता का संचार किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए वास्तु में बताई गई कुछ ऐसी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके जीवन में उठ रही बेवजह की चिंताओं को समाप्त करेगी। तो आइये जानते हैं इन वास्तु टिप्स के बारे में।

घर का बायां कोना बलशाली

अगर क‍िसी को बार-बार आर्थिक समस्‍याओं से दो-चार होना पड़ रहा हो तो उसे सतर्क हो जाना चाहिए। वास्‍तु के मुताबिक यदि बार-बार धन संबंधी परेशान‍ियां हों तो ऐसे में घर के अंदर बाएं कोने में कोई भी भारी चीज नहीं चाहिए। यदि आपने ऐसा क‍िया है तो तुरंत ही उसे हटा दें।

vastu tips,vastu tips in hindi,stress free life,vastu remedies ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, वास्तु के उपाय, चिंताओं से मुक्ति

आइने का प्रतिब‍िंब दिखागा कमाल

वास्‍तु के अनुसार अगर किसी की लाइफ में सेहत संबंधी समस्‍याएं लगी ही रहती हैं। या फिर आय से अध‍िक व्‍यय हो रहा हो। लाख प्रयासों के बावजूद धन न रुक रहा हो तो ऐसे में एक आइना ले आएं। ध्‍यान रखें कि आइने को घर में इस तरह लगाएं क‍ि उसका प्रतिबिंब तिजोरी पर पड़ता रहे। ऐसा करने से धन संचयन के मार्ग प्रशस्‍त होते हैं।

जीवन में सुख-शांति

वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक घर में कभी भी टूटे बर्तन नहीं रखने चाहिए। अन्‍यथा इससे नेगेटिव ऊर्जा बढ़ती है। इसलिए अगर कोई बर्तन टूट जाए तो उसे तुरंत ही हटा देना चाहिए। इसके अलावा घर की छत पर एक बर्तन में पक्षियों के लिए पानी और अनाज रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। साथ ही जीवन में भी सुख-शांति बनी रहती है।

vastu tips,vastu tips in hindi,stress free life,vastu remedies ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, वास्तु के उपाय, चिंताओं से मुक्ति

इन चीजों का करें दान

वास्‍तु के मुताबिक यदि घर-पर‍िवार में क‍िसी सदस्‍य की बार-बार तबियत खराब हो रही हो। या फिर डिप्रेशन की समस्‍या हो तो यह घर में नकारात्‍मक ऊर्जा को दर्शाता है। इसलिए कभी भी ऐसी क‍िताब, खिलौने और बर्तन जो कि प्रयोग में नहीं आ रहे हैं, उन्‍हें घर में न रखें। लेकिन उन्‍हें बेचने के बजाए उनका दान कर दें। यह घर की नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर करती है। साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है।

सकारात्‍मक ऊर्जा में वृद्धि

वास्‍तु के अनुसार तुलसी का पौधा कई समस्‍याओं का हल है। यह न केवल कई मौसमी बीमार‍ियों को ठीक करती है बल्कि यह नकारात्‍मक ऊर्जा को भी दूर करती है। इसलिए जब कभी टेंशन या डिप्रेशन बढ़ने लगे तो घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। इसके अलावा सूर्य की पेंटिंग या क्र‍िस्‍टल भी रख सकते हैं। इससे भी सकारात्‍मक ऊर्जा में वृद्धि होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com