करवा चौथ के दिन रखें इन वास्तु नियमों का ध्यान, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशियां

By: Ankur Mundra Tue, 03 Nov 2020 07:27:54

करवा चौथ के दिन रखें इन वास्तु नियमों का ध्यान, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशियां

सुहागिन महिलाओं के लिए आने वाली 4 नवम्बर को करवा चौथ के रूप में पावन पर्व आने वाला हैं। सुहागिन महिलाओं द्वारा यह व्रत अपने पति की लंबी उम्र और उनके सुखी वैवाहिक जीवन के लिए किया जाता हैं। कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर साल यह पावन पर्व मनाया जाता हैं। लेकिन व्रत के दौरान कुछ वास्तु नियमों का भी ध्यान रखने की जरूरत होती हैं जिससे इसका शुभ प्रभाव आपके जीवन पर पड़े और घर-परिवार में भी सुख-शांति बनी रहे। तो आइये जानते हैं इन वास्तु टिप्स के बारे में।

vastu tips,vastu tips in hindi,karva chauth,karva chauth special,karva chauth 2020 ,वास्तु टिप्स, वास्तु  टिप्स हिंदी में, करवा चौथ, करवा चौथ स्पेशल, करवा चौथ 2020

- सरगी अर्थात व्रत के समय का खाना खाते समय दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें। जिससे आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, जो व्रत में आपके लिए मददगार साबित होगी।

- करवा चौथ को दोपहर का समय दक्षिण-पूर्व दिशा में बिताना सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस समय इस दिशा का तत्व अग्नि होता है इसलिए यह समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताएं।

- कथा के बाद शेष समय अपने पति के साथ दक्षिण पश्चिम दिशा में समय बिताएं। इससे आप और आपके पति के संबंधों में प्यार बढ़ेगा।

vastu tips,vastu tips in hindi,karva chauth,karva chauth special,karva chauth 2020 ,वास्तु टिप्स, वास्तु  टिप्स हिंदी में, करवा चौथ, करवा चौथ स्पेशल, करवा चौथ 2020

- करवा चौथ के व्रत के समय जब चंद्रमा को जल चढ़ाए तो ध्यान रखें कि आपकी दिशा उत्तर-पश्चिम हो।

- करवा चौथ की पूजा करते समय आपका मुंह उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर हो तो इससे पूजा और व्रत दोनों का ही फल जरूर मिलता है।

- करवा चौथ की पूजा के लिए घर में बने मंदिर या हॉल का ही प्रयोग करें।

ये भी पढ़े :

# संतान की चाहत को पूरा करेंगे ये ज्योतिषीय उपाय, मिलेगी भगवान की कृपा

# राशि अनुसार करें करवा चौथ पर कपड़ों के रंग का चुनाव, जानें पूजन विधि और मंत्र भी

# होने जा रही कार्तिक माह की शुरुआत, रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगी आर्थिक मजबूती

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com