बेशुमार धन की ख्वाहिश होगी पूरी, दिनचर्या में शामिल करें ये 12 काम

By: Ankur Mundra Sat, 02 May 2020 07:33:15

बेशुमार धन की ख्वाहिश होगी पूरी, दिनचर्या में शामिल करें ये 12 काम

जीवन में धन की ख्वाहिश किसे नहीं होती हैं। सभी अपने भौतिक और सामाजिक सुखों की प्राप्ति के लिए धन चाहते हैं ताकि कभी कोई कमी ना आए और उन्हें कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए शास्त्रों में बताए गए कुछ ऐसे काम लेकर आए हैं जो आपकी बेशुमार धन की ख्वाहिश को पूरा करने में मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं इन काम के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,money in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में धन प्राप्ति, धन प्राप्ति उपाय

- प्रतिदिन शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत (चावल) चढ़ाएं।
- महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें।
- पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करें।
- श्रीसूक्त का पाठ करें।
- श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें।
- अनामिका उंगली में सोने, चांदी और तांबे से बनी अंगुठी पहनें।

astrology tips,astrology tips in hindi,money in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में धन प्राप्ति, धन प्राप्ति उपाय

- शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक लगाएं।
- कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
- किसी की बुराई करने से बचें।
- पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाए रखें।
- घर में साफ-सफाई बनाए रखें इससे धन स्थाई रूप से आपके घर में रहेगा।
- सप्ताह का कोई भी 1 व्रत करें। सोमवार करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे। मंगल करेंगे तो बजरंगबली, बुध करेंगे तो श्री गणेश, गुरु करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि करेंगे तो शनि देव, रविवार करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com