परेशानियों से मुक्ति दिलाएगा सावन का महीना, आजमाए ये उपाय
By: Ankur Wed, 24 July 2019 07:33:47
सावन का महीना आध्यात्मिक रूप से बेहद पवित्र माना जाता हैं क्योंकि इसी महीने में भगवान शिव और माँ पार्वती की शादी हुई थी। इस वजह से सभी भक्तगण इस महीने में व्रत-उपवास कर भगवान की भक्ति करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। इस महीने में भगवान शिव की विशेष कृपा होने की वजह से व्यक्ति कई परेशानियों से मुक्ति पा सकता हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो सावन के महीने में करने से आपकी हर परेशानी को दूर कर देते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बार में।
टीबी का उपाय
टीबी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शिव चतुर्थी के दिन शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें। आप चाहें तो सावन के प्रत्येक सोमवार को भी भोलेनाथ को शहद चढ़ा सकते हैं। इससे आपको टीबी की समस्या से राहत मिलेगी।
कईबीमारियोंके उपाय
अगर आप कई बीमारियों से पीड़ित हैं या एक बीमारी ठीक नहीं होती और आपको दूसरी बीमारी लग जाती है तो सावन के महीने में भगवान शिव को भांग और धतूरा चढ़ाएं। भांग और धतूरे को आयुर्वेद में औषधि माना गया है और इससे आपकी सभी तकलीफ दूर हो जाती है।
बार बार बीमार पड़ने पर उपाय
अगर आपकी सेहत ठीक नहीं रहती है और उपचार के बाद ठीक होने के बावजूद भी आप बार बार बीमार पड़ जाते हैं तो कुशा (एक प्रकार की घास) को गंगाजल में डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं एवं आखें बंद करके हाथ जोड़कर भगवान शिव से अपने अच्छे स्वास्थ की कामना करें।
संतान प्राप्ति के उपाय
अगर आपको मां बनने में परेशानी हो रही है तो सावन माह में बांस के हरे पत्तों को पीसकर दूध में मिलाएं और इस मिश्रण को शिवलिंग पर चढ़ाएं। आपको जरूर संतान सुख प्राप्त होगा। इसके अलावा चिकित्सक से भी परामर्श लेते रहें।