शनि जयंती पर आजमाए ये उपाय, चमकेगा आपका भाग्य

By: Ankur Fri, 22 May 2020 07:45:41

शनि जयंती पर आजमाए ये उपाय, चमकेगा आपका भाग्य

आज 22 मई जो ज्येष्ठ महीने की अमावस्या हैं जिसे शनि जयंती के रूप में मनाया जाता हैं। इसी के साथ ही वट सावित्री व्रत भी इस दिन को और शुभ बनाता हैं। आज के दिन शनिदेव की विशेष पूजा-अर्चना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जाता हैं। कामना की जाती हैं कि शनिदेव की कृपा सदैव बनी रहें। आज इस कड़ी में हम आपको इस शुभ दिन पर किए जाने वाले कुछ विशेष उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपका भाग्य चमकेगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,shani jayanti 2020,astrology measures,fortune will shine ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनि जयंती 2020, ज्योतिषीय उपाय, भाग्य की चमक

- हनुमान चालीसा पढ़ते हुए प्रत्येक चौपाई पर 1 परिक्रमा करें।

- काली गाय, जिस पर कोई दूसरा निशान न हो, का पूजन कर 8 बूंदी के लड्डू खिलाकर उसकी परिक्रमा करें तथा उसकी पूंछ से अपने सिर को 8 बार झाड़ दें।

- काला सूरमा सुनसान स्थान में हाथभर गड्ढा खोदकर गाड़ दें।

- काले घोड़े की नाल या नाव की कील का छल्ला बीच की अंगुली में धारण करें।

- 800 ग्राम तिल तथा 800 ग्राम सरसों का तेल दान करें। काले कपड़े, नीलम का दान करें।

- काले घोड़े की नाल अपने घर के दरवाजे के ऊपर स्थापित करें। मुंह ऊपर की ओर खुला रखें। दुकान या फैक्टरी के द्वार पर लगाएं तो खुला मुंह नीचे की ओर रखें। इन उपायों से आप अपने कष्ट दूर कर सकते हैं तथा शनि महाराज की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,shani jayanti 2020,astrology measures,fortune will shine ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनि जयंती 2020, ज्योतिषीय उपाय, भाग्य की चमक

- पीपल वृक्ष की परिक्रमा करें। समय प्रात:काल मीठा दूध वृक्ष की जड़ में चढ़ाएं तथा तेल का दीपक पश्चिम की ओर बत्ती कर लगाएं और 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र पढ़ते हुए 1-1 दाना मीठी नुक्ती का प्रत्येक परिक्रमा पर 1 मंत्र तथा 1 दाना चढ़ाएं। पश्चात शनि देवता से कृपा प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करें।

- पानी वाले 11 नारियल, काली-सफेद तिल्ली 400-400 ग्राम, 8 मुट्ठी कोयला, 8 मुट्ठी जौ, 8 मुट्ठी काले चने, 9 कीलें काले नए कपड़े में बांधकर संध्या के पहले शुद्ध जल वाली नदी में अपने पर से 1-1 कर उतारकर शनिदेव की प्रार्थना कर पूर्व की ओर मुंह रखते हुए बहा दें।

- कांसे के कटोरे को सरसों या तिल के तेल से भरकर उसमें अपना चेहरा देखकर दान करें।

- शनि यंत्र धारण करें।

- काले कुत्ते को तेल लगाकर रोटी खिलाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com