पंचांग के अनुसार आज है कालाष्टमी, इन उपायों की मदद से दूर करें भूत-पिशाच का भय

By: Ankur Tue, 25 June 2019 11:37:39

पंचांग के अनुसार आज है कालाष्टमी, इन उपायों की मदद से दूर करें भूत-पिशाच का भय

हमारे देश में पंचांग को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और उसमें हर दिन की तिथि से जुड़ी जानकारी भी होती हैं। आज कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है जिसे कालाष्टमी के रूप में जाना जाता हैं। आज के दिन भोलेनाथ के काल भैरव स्‍वरूप की पूजा की जाती है। ऐसा प्रचलित है कि आज के दिन की गई काल भैरव की पूजा भगवान शिव को प्रसन्न करती हैं और उनको आशीर्वाद प्राप्त करवाती हैं। इस भैरव बाबा की पूजा करने से भूत-पिशाच का भय समाप्त होता हैं और बुरी शक्तियाँ आस-पास भी नहीं भटकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से काल भैरव प्रसन्न होंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,kalashtami,kalashtami remedies,remedies to get rid of fear ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिन्दी में, कालाष्टमी, कालाष्टमी के उपाय, भय दूर करने के उपाय

- यदि आपके किसी जरूरी काम में बाधा पैदा हो रही है तो कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव को काला तिल, काली उड़द और सवा ग्यारह रुपये काले कपड़े में बांध कर चढ़ाएं।

- इस दिन भैरव बाबा की कृपा पाने के लिये भैरव के मंदिर में जाकर उनकी मूर्ति पर सिंदूर और तेल चढ़ाएं। फिर काल भैरव मंत्र का जाप करें।

- कालाष्टमी के दिन काल भैरव को नींबू की माला चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,kalashtami,kalashtami remedies,remedies to get rid of fear ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिन्दी में, कालाष्टमी, कालाष्टमी के उपाय, भय दूर करने के उपाय

- जीवन में अपार सफलता प्राप्‍त करने के लिये काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं। ऐसा करने से न सिर्फ काल भैरव की बल्‍कि शनिदेव की भी कृपा प्राप्‍त होगी।

- काल भैरव को मदिरा का प्रसाद चढ़ाया जाता है। माना जाता है कि वह शिव के तामसी रूप हैं। मगर जो लोग शराब का सेवन नहीं करते हैं वे उन्‍हें दूध भी चढा सकते हैं।

- हड्डी के रोग से पीड़ित लोग और मुख या कर्ण रोग से ग्रसित लोग विधिवत भैरो पूजा करें और दूर्वा और दही से राहु के बीज मन्त्र का हवन करें तो उनको बहुत शांति मिलेगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com