धनतेरस के दिन आजमाए लघु नारियल के ये उपाय, मिलेगी मां लक्ष्मी की असीम कृपा

By: Ankur Mundra Tue, 10 Nov 2020 08:03:03

धनतेरस के दिन आजमाए लघु नारियल के ये उपाय, मिलेगी मां लक्ष्मी की असीम कृपा

दिवाली के पावन पर्व की शुरुआत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि अर्थात धनतेरस से ही शुरू हो जाती है। इस दिन से घरों में दीपक जलने लगते हैं और चारों और रोशनी से सकारात्मकता का संचार होता हैं। सभी दीपक जलाकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना रखते हैं। इसी के साथ इस दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं जिससे मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको धनतेरस के दिन किए जाने वाले लघु नारियल के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिससे मां लक्ष्मी की कृपादृष्टि आप पर हमेशा बनी रहेगी।

- धन तेरस पर पूजा के समय धन, वैभव व समृद्धि पाने के लिए 5 लघु नारियल पूजा के स्थान पर रखें। उन पर केसर का तिलक करें और हर नारियल पर तिलक करते समय 27 बार नीचे लिखे मंत्र का मन ही मन जप करते रहें- "ऐं ह्लीं श्रीं क्लीं"।

astrology tips,astrology tips in hindi,dhanteras special,dhanteras 2020,maa laxmi,remedies for small coconut ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, धनतेरस स्पेशल, धनतेरस 2020, मां लक्ष्मी, लघु नारियल के उपाय

- 11 लघु नारियल को मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर ऊं महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् मंत्र की 2 माला का जप करें। किसी लाल कपड़े में उन लघु नारियल को लपेट कर तिजोरी में रख दें व दीपावली के दूसरे दिन किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें। ऐसा करने से लक्ष्मी चिरकाल तक घर में निवास करती है।

- यदि आप चाहते हैं कि घर में कभी धन-धान्य की कमी न रहे और अन्न का भंडार भरा रहे तो 11 लघु नारियल एक पीले कपड़े में बांधकर रसोई घर के पूर्वी कोने में बांध दें।

ये भी पढ़े :

# मां लक्ष्मी का आशीर्वाद दिलाएंगे धनतेरस पर किए गए ये आसान उपाय

# Dhanteras 2020: धनतेरस पर क्या खरीदें क्या नहीं एक बार जरुर जान ले, बनी रहेगी लक्ष्मी की कृपा

# दिवाली स्पेशल : धन-धान्‍य से भरा रहेगा आपका घर, आजमाए ये आसान टोटके

# दिवाली स्पेशल : पूजन के दौरान ध्यान रखें कैसी होनी चाहिए मां लक्ष्मी की प्रतिमा

# दिवाली स्पेशल : शुभफल देता है घर की दिशा के अनुसार रंगोली के डिजाईन और रंगों का चुनाव

# दिवाली स्पेशल : जगह के अनुसार करें रंगों का चुनाव, ऐश्वर्य और धन की होगी प्राप्ति

# दिवाली से पहले इन 5 चीजों पर जरूर दें ध्यान, बनती हैं नकारात्मक ऊर्जा का कारण

# राशि के अनुसार करें धनतेरस पर खरीदी, जीवन में होगा खुशियों का आगमन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com