सावन के शनिवार को दूर होगी नौकरी में आने वाली सभी बाधा, आजमाए ये बेहतरीन उपाय

By: Ankur Sat, 27 July 2019 07:49:57

सावन के शनिवार को दूर होगी नौकरी में आने वाली सभी बाधा, आजमाए ये बेहतरीन उपाय

सावन का महीना भक्ति और शक्ति के लिए जाना जाता हैं क्योंकि भगवान् शिव की शादी के चलते यह महीना बेहद पवित्र माना जाता हैं। इस महीने की पवित्रता के चलते किए गए सारे ज्योतिषीय उपाय उचित फलदायक होते है। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए नौकरी में आ रही परेशानियों से जुड़े उपाय लेकर आए हैं जो सावन के शनिवार को किए जाने चाहिए। ये उपाय आपकी नौकरी से जुडी तकलीफों को जल्द दूर कर आपको आराम दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

नौकरी में बाधा के लिए
सावन के शनिवार को भगवान शिव के मंदिर जाएं। शिव जी को अपनी आयु के बराबर बेलपत्र अर्पित करें। हर बेलपत्र चढ़ाने के साथ 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र बोलें। इसके बाद पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जप करें। शीघ्र नौकरी की प्रार्थना करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,sawan saturday,job difficulties astrology measures ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, सावन का शनिवार, नौकरी की परेशानी के इलाज, शनिवार के उपाय

नौकरी में उन्नति न हो पा रही हो
सावन के शनिवार को प्रातः शिवजी को जल अर्पित करें। शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद यथाशक्ति 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' का जप करें। जप के बाद खाने पीने की वस्तुएं दान करें। खाने की चीज़ों में काला चना जरूर होना चाहिए। नौकरी में उन्नति की प्रार्थना करें।

अगर बदलाव चाहते हों
सावन के शनिवार को प्रातः भगवान शिव को लाल फूल अर्पित करें। शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। पीपल के वृक्ष की नौ बार परिक्रमा करें। परिक्रमा के समय मन ही मन 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जाप करते रहना चाहिए। परिक्रमा के बाद किसी निर्धन को सिक्कों का दान करें। बदलाव के लिए प्रार्थना करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com