शनि दोष को दूर करने के लिए आजमाए ये 4 आसान उपाय

By: Ankur Sat, 21 Dec 2019 07:21:18

शनि दोष को दूर करने के लिए आजमाए ये 4 आसान उपाय

आज शनिवार हैं जो कि कर्मफलदाता शनि देव को समर्पित होता हैं। शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के अनुसार उन्हें फल देते हैं। माना जाता हैं कि जिस पर शनि देव की बुरी नजर पड़ जाए उसे जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि शनि देव की कृपा आप पर बनी रहें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से शनि दोष को दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,shani dosh,saturday remedies,astrology measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी मे, शनि दोष, शनिवार के उपाय, ज्योतिषीय उपाय

शिव की उपासना

शनि से जुड़े दोष दूर करने या फिर उनकी कृपा पाने के लिए शिव की उपासना एक सिद्ध उपाय है। नियमपूर्वक शिव सहस्त्रनाम या शिव के पंचाक्षरी मंत्र का पाठ करने से शनि के प्रकोप का भय जाता रहता है और सभी बाधाएं दूर होती हैं। इस उपाय से शनि द्वारा मिलने वाला नकारात्मक परिणाम समाप्त हो जाता है।

माता-पिता का सम्मान और उनकी सेवा करें

शनिदेव की कृपा पाने के लिए अपने माता-पिता का सम्मान और उनकी सेवा करें। यदि आप अपने माता-पिता से दूर रहते हैं तो उन्हें फोन से या फिर मन ही मन प्रतिदिन प्रणाम करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,shani dosh,saturday remedies,astrology measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी मे, शनि दोष, शनिवार के उपाय, ज्योतिषीय उपाय

हनुमान जी की पूजा

हनुमान जी की पूजा करने से सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें आप पर कभी भी शनि की बुरी नजर नहीं पड़ेगी। हनुमान जी के मंदिर में जाकर अपनी क्षमता के अनुसार कुछ मीठा प्रसाद चढ़ाएं। सुंदरकांड का पाठ करने से भी विशेष लाभ मिलता है।

शमी का वृक्ष घर में लगाएं

शमी का वृक्ष घर में लगाएं और नियमित रूप से उसकी पूजा करें। इससे न सिर्फ आपके घर का वास्तुदोष दूर होगा बल्कि शनिदेव की कृपा भी बनी रहेगी। इसी तरह काले कपड़े में शमी वृक्ष की जड़ को बांधकर अपनी दायी बाजू पर धारण करने पर शनिदेव आपका बुरा नहीं करेंगे बल्कि उन्नति में सहायक होंगे। जल में गुड़ या शक्कर मिलाकर शनिवार के दिन पीपल को जल देने और तेल का दीपक जलाने से भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com