लक्ष्मी माता को आकर्षित करती है ये चीजें, बनी रहती है कृपा
By: Ankur Sun, 20 May 2018 1:50:33
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में धन की देवी लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहें और घर में हमेशा सम्पन्नता बनी रही। इसके लिए व्यक्ति को मेहनत के साथ कुछ ऐसी आदतों को भी अपनाने की जरूरत हैं जो माता लक्ष्मी को आपके घर की ओर आकर्षित करें। धर्म-ग्रंथों में ऐसी कुछ बातें बताई गई हैं जो माता लक्ष्मी को आकर्षित करती हैं। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप देवी लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन कृत्यों के बारे में जो लक्ष्मी माता को आकर्षित करते है।
* सुबह-शाम घर में पूजन के समय घर में घंटी बजानी चाहिए। ध्यान रखें घंटी की आवाज घर के हर कोने में पहुंचे। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी घर में अपना वास बनाती है।
* घर के भीतर गौमूत्र का छिड़काव करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस उपाय से घर में ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती है।
* पूजा घर का झाड़ू-पोंछा अलग ही रखना चाहिए। जिस कपड़े से घर की साफ-सफाई होती है, उस कपड़े से मंदिर की सफाई नहीं करनी चाहिए।
* पश्चिम दिशा की तरफ मुंह रखकर पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। ध्यान रखें कि घर के प्रवेश द्वार के ठीक सामने ईश्वर की मूर्ति न हो।
* जिस घर या परिवार में एकाक्षी नारियल की पूजा की जाती है, उस घर में ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती है। इसलिए घर के मंदिर में एकाक्षी नारियल जरूर स्थापित करें।
* घर के जिस भी भाग में मंदिर की स्थापना की जाए, ध्यान रखें कि सूर्य की रोशनी वहां अवश्य पहुंचे। ऐसा हो तो किसी भी तरह की नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती।
* घर के आंगन में या छत पर तुलसी का पौधा लगा कर, रोज उसे जल चढ़ाने से देवी लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु की कृपा भी मिलती है। साथ ही घर में धन-धान्य की भी कमी नहीं होती।
* इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि रात को सोने से पहले मंदिर का दरवाजा बंद कर दें या मंदिर को पर्दे से ढक दें।