Navratri Special 2019: नवरात्रि का व्रत दर्शाता है आपकी आस्था, इससे जुड़ी बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी
By: Ankur Thu, 04 Apr 2019 2:04:06
हमारे देश में हर दिन कोई ना कोई पर्व तो आता ही है जो अपनी आस्था के चलते प्रसिद्द हो जाता हैं। ऐसा ही एक त्यौहार है नवरात्रिस्थापना जिसे आस्था का प्रतीक माना जाता हैं और पूरे देश में इसे बड़े व्यापक तौर पर मनाया जाता हैं। मातारानी के प्रति आस्था दर्शाते हुए लोग नवरात्रि स्थापना के दिन व्रत भी करते हैं और पूरे नौ दिन तक मातारानी की पूजा की जाती हैं। लेकिन व्रत करते समय कुछ नियमों का ध्यान रखना भी जरूरी होता हैं अन्यथा व्रत का फल नहीं मिल पाता हैं। तो आइये जानते है व्रत करते समय ख्याल में रखी जाने वाली बातों के बारे में।
* नवरात्रि के दौरान खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज बिल्कुल न खाएं।
* नवरात्री का व्रत रखने वालों को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
* व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाया जा सकता है। नवरात्रि में बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है।
* नौ दिनों तक नाखून भी नहीं काटने चाहिए।
* अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन 9 दिनों तक घर खाली छोड़कर नहीं जाएं।
* व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
* व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं।
* विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोने, तम्बाकू चबाने और शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है।