सावन स्पेशल : शिवजी की इस विशेष पूजा से होगा चमत्कार
By: Ankur Mundra Wed, 08 July 2020 09:43:50
सावन महीने की शुरुआत के साथ ही हर तरफ का माहौल भक्तिमय होने लगता हैं और शिव के जयकारे गूंजने लगते हैं। सावन के इन दिनों में शिव की पूजा आपको मनवांछित फल की प्राप्ति करवाती हैं। शिव को भोलेनाथ कहा जाता हैं जो कि भक्त की भक्ति से खुश होकर उसके सभी दुखों को हर लेते हैं। सावन के इन दिनों में कई उपाय किए जाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक विशेष उपाय लेकर आए हैं जिसे हर शाम किया जाए तो हर तरह की परेशानियां दूर होने लगती हैं और परिवार में सुख शांति बनी रहती है। तो आइये जानते हैं सावन की इस विशेष पूजा के बारे में।
विशेष पूजा का समय
शाम को सूर्यास्त के बाद शिवजी की पूजा करने का विशेष महत्व है। क्योंकि सूर्यास्त होते ही प्रदोष काल शुरू हो जाता है और रात शुरू होने तक ये समय रहता है। इस तरह दिन और रात के बीच का संधि समय जो लगभग 2 घंटे 24 मिनट का माना गया है। शिव पुराण के अनुसार इस समय शिवजी प्रसन्न मुद्रा में रहते हैं। इसलिए इस समय शिवजी की विशेष पूजा करने से भगवान जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।
ऐसे करें विशेष पूजा
शिव मंदिर में जाकर दीपक और धूपबत्ती लगाएं। नदी या कुएं से शुद्ध जल भरकर लाएं। बोरवेल का पानी भी ले सकते हैं। इस पानी में गंगाजल और कच्चा दूध (बिना गर्म किया हुआ) मिला लें। फिर मंदिर में जाकर शिवजी पर चढ़ा दें। जल चढ़ाते समय ऊं नम: शिवाय मंत्र बोलें। इसके बाद भगवान को चंदन लगाएं। फिर बिल्वपत्र, धतूरा और मदार के फूल शिवजी पर चढ़ाएं। इस तरह भगवान पर पूजन सामग्री चढ़ाने के बाद ऊँ नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें। फिर भगवान को मिठाई का प्रसाद चढ़ाकर भक्तों में बांट दें।
ये भी पढ़े :
# सावन स्पेशल : राशि अनुसार करें भगवान शिव के ये उपाय, होगी मनोकामनाओं की पूर्ती
# सावन स्पेशल : सोमवार की तरह बुधवार भी विशेष फलदायी, करें ये उपाय
# सावन स्पेशल : घर में इन चीजों के आगमन से चमकेगी आपकी किस्मत
# सावन स्पेशल : कैसे हुई सोमवार व्रत की शुरुआत, जानें पौराणिक कथाएं
# सावन स्पेशल : भूलकर भी शिवलिंग की पूजा के दौरान ना करें ये गलतियां
# सावन स्पेशल : भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार पढ़े ये मंत्र
# सावन स्पेशल : जीवन की सभी समस्याओं का अंत करेंगे सावन के मंगलवार को किए गए ये 5 काम
# सावन स्पेशल : वास्तु की मदद से पाए शुभ फल, मिलेंगे सकारात्मक परिणाम
# सावन स्पेशल : शिव की कृपा पाने के लिए करें ये 5 उपाय
# सावन स्पेशल : महिलाएं ना करें ये 8 काम, नहीं मिलता व्रत का फल
# सावन स्पेशल : इन 4 मन्त्रों के जाप से पाए शिवकृपा, खुलेंगे सफलता के द्वार
# सावन स्पेशल : इस तरह करें राशिनुसार शिव की पूजा, भोले शंकर होंगे प्रसन्न