सावन के गुरुवार को करें ताडकेश्वर महादेव का यह उपाय, दूर होगा जीवन से दुर्भाग्य

By: Ankur Thu, 25 July 2019 08:04:01

सावन के गुरुवार को करें ताडकेश्वर महादेव का यह उपाय, दूर होगा जीवन से दुर्भाग्य

सावन का महीना पूजा-पाठ और भक्ति के लिए जाना जाता हैं। शिव-पार्वती की शादी के चलते यह पूरा महीना बेहद ही पवित्र और आध्यात्मिक कार्यों के लिए उचित माना जाता हैं। जिस तरह सावन के सोमवार को सभी पूजा के लिए श्रेष्ठ मानते हैं, उसी तरह सावन का गुरुवार भी अपना विशेष महत्व रखता हैं। आज हम आपको सावन के गुरुवार के दिन भगवान शिव के ताडकेश्वर रूप को प्रसन्न करने का उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से आपके जीवन से दुर्भाग्य का नाश होगा। तो आइये जानते हैं इस उपाय के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,thursday of sawan,tadkeshwar mahadev,remedy of thursday of sawan ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, सावन के गुरुवार के उपाय, ताडकेश्वर महादेव के उपाय, दुर्भाग्य दूर करने के उपाय

गुरूवार को पीले रंग के कपड़े पहनें, शिव पूजा हेतु पीले आसान का प्रयोग करें। शुद्ध घी में हल्दी मिलाकर दीपक करें। धूप जलाएं। पीले फूल चढाएं। पीत चंदन से शिवलिंग अथवा महादेव के चित्र पर त्रिपुंड बनाएं। केसर मिश्रित दूध शिवलिंग तथा महादेव के चित्र पर अर्पित करें। पीतल के लोटे में पानी और शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक अथवा महादेव के चित्र पर पत्ते से चढाएं। भोग स्वरुप केला अर्पित करें और ताड़केश्वर शिव के मंत्र का एक माला जाप करें।

"मंत्र: ॐ स्त्रों ताड़केश्वर रुद्राय ममः दुर्भाग्य नाशय नाशय फट।।"

इस उपाय से निश्चित ही कुछ ही समय में दुर्भाग्य आपके घर का रास्ता भूल जाएगा। इस उपाय से जीवन से दुर्भाग्य के कारण उत्त्पन्न सारी परेशानीयां दूर होती हैं। व्यक्ति धर्म मार्ग पर अग्रसर होता है तथा परमेश्वर शिव भक्त को भवसागर से तार देते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com