गुरुवार को भूलकर भी ना करें ये काम, बनते है आपकी कंगाली का कारण

By: Ankur Thu, 21 Feb 2019 1:12:56

गुरुवार को भूलकर भी ना करें ये काम, बनते है आपकी कंगाली का कारण

आपने अक्सर घर के बड़े-बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि गुरुवार के दिन कुछ काम नहीं किये जाने चाहिए। जी हाँ, हिन्दू धर्म के अनुसार शास्त्रों में कुछ काम ऐसे बताए गए हैं जो गुरुवार को नहीं किये जाने चाहिए। क्योंकि इन कार्यों को करने से इसका सीधा असर बृहस्पति ग्रह की दशा पर पड़ता हैं जो हानिकारक होता हैं और आपकी कंगाली का कारण बन सकता हैं। इसलिए आज हम आपको उन वर्जित कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गुरुवार को नहीं करना चाहिए।

* घर की सफाई ना करें

वास्तु अनुसार घर में ईशान कोण का स्वामी गुरु होता है। ईशान कोण का संबंध परिवार के बच्चों से होता है। साथ ही घर के पुत्र संतान का संबंध भी इसी कोण से होता है। घर में अधिक वजन वाले कपड़ों को धोना, कबाड़ घर से बाहर निकालना, घर को धोना या पोछा लगाना आदि ये सब घर के ईशान कोण को कमजोर करता है। उससे घर के बच्चों, पुत्रों, घर के सदस्यों की शिक्षा, धर्म आदि पर शुभ प्रभाव में परेशानी आती है।

things not to do on thursday,astrology tips ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गुरुवार को वर्जित काम, वर्जित काम, कंगाली का कारण

* ना बाल धोएं ना कटाएं

शास्त्रों के अनुसार महिलाओं की जन्मकुंडली में बृहस्पति पति और संतान का कारक होता है। इसका मतलब यह है कि गुरु ग्रह संतान और पति दोनों के जीवन को प्रभावित करता है। ऐसे में गुरुवार को महिलाएं अगर अपना सिर धोती हैं या बाल कटाती हैं तो इससे बृहस्पति कमजोर होता है और पति व संतान की उन्नति रुक जाती है।

* नेल कटिंग और शेविंग

शास्त्रों में गुरु ग्रह को जीव कहा गया है। जीव मतलब जीवन। जीवन मतलब आयु। गुरुवार को नेल कटिंग और शेविंग करना गुरु ग्रह को कमजोर करता है। जिससे जीवन शक्ति दुष्प्रभावित होती है। उम्र में से दिन कम करती है।

things not to do on thursday,astrology tips ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गुरुवार को वर्जित काम, वर्जित काम, कंगाली का कारण

* लक्ष्मी को ना करें नजरअंदाज

गुरुवार को नारायण का दिन होता है, ये बात तो ठीक है। पर नारायण तभी प्रसन्न होंगे जब आप उनके साथ उनकी पत्नी यानी कि लक्ष्मी जी की भी पूजा करेंगे। गुरुवार को लक्ष्मी-नारायण दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती हैं और पति-पत्नी के बीच कभी दूरियां नहीं आतीं। साथ ही धन में भी वृद्धि होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com