सुबह इन कामों को करना लाता है जीवन में दुःख, अशांति और कष्ट, जाने और संभल कर रहे

By: Ankur Wed, 20 Feb 2019 3:58:55

सुबह इन कामों को करना लाता है जीवन में दुःख, अशांति और कष्ट, जाने और संभल कर रहे

अक्सर आपने महसूस किया होगा कि कभीकभार आपका दिन सुबह से ही अच्छा व्यतीत होता है तो कभी बुरा। लेकिन क्या आप जानते है इसके पीछे का कारण बनते हैं आपके सुबह उठते ही किये गए काम। जी हाँ, ज्योतिष के अनुसार सुबह उठते ही किये गए काम आपके पूरे दिन पर प्रभावी रहते हैं और उसे शुभ-अशुभ बनाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे काम लेकर आए हैं जिन्हें सुबह नहीं करना चाहिए जिससे आपका पूरा दिन खुशनुमा व्यतीत हो। तो आइये जानते है इन कार्यों के बारे में।

* सुबह उठने के तुरंत बाद किसी भी प्रकार की नकारात्मक फोटो नहीं देखनी चाहिए। नकारात्मक फोटो से मतलब ऐसी तस्वीरे हमारे मन में कोई बुरा विचार आए या कोई ऐसी शंका उत्पन्न हो जो हमारा पूरा दिन खराब न कर दें।

things not to do in morning,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, सुबह के वर्जित काम, वर्जित काम

* बड़े बुज़ुर्गों की मानें तो सुबह कुछ खाने से पहले कभी भी बंदर का नाम नहीं लेना चाहिए, इससे आपको उस दिन खाना नसीब नहीं होता। कई लोग सुबह-सुबह हनुमान जी का नाम लेने से पहले भी सोचते हैं, लेकिन कहते हैं कि हनुमान जी का नाम लेने में कोई हर्ज, सिर्फ बंदर शब्द का उच्चारण न करें।

* मान्यताएं कहती हैं कि सुबह-सुबह कभी भी शारीरिक संबंध न बनाएं। इससे आपके अंदर मौजूद पॉजिटिव एनर्जी का नाश होता है।

* सुबह उठते ही कभी भी आईना नहीं देखना चाहिए क्योंकि जब आप सोकर उठते हैं तो आपका शरीर नकारात्मक उर्जा के प्रभाव में होता है इसलिए आप आलस महसूस करते हैं। इसलिए कहा जाता है कि फ्रेश होने के बाद आईना देखना चाहिए।

things not to do in morning,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, सुबह के वर्जित काम, वर्जित काम

* कई घरों में तूफान से लड़ती नाव का किसी युद्घ का या हिंसक जानवरों की भी तस्वीर लगी होती है, ऐसी तस्वीरों को सुबह उठने के तुरंत बाद नहीं देखनी चाहिए। सुबह उठने के बाद शुभ चीजें देखनी चाहिए।

* सुबह के समय नाश्ता करने से पहले किसी पशु या किसी गांव का नाम नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे दिन अच्छा नहीं बीतता।

* कुछ लोग यह भी कहते हैं कि सुबह-सुबह तेल के बर्तन या फिर सुई-धागे आदि पर नजर पड़ना शुभ नहीं होता, इसलिए रात में यदि ये चीजें किसी ऐसी जगह हो जिसपर सुबह उठते ही नजर पड़ जाए तो बेहतर होगा कि इसे वहां से हटाकर ऐसी जगह रख दें, जहां सामान्य तौर पर नजरें नहीं जातीं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com