पर्स में क्या रखना चाहिए क्या नहीं एक बार जरूर पढ़ ले

By: Pinki Fri, 21 July 2017 3:48:41

पर्स में क्या रखना चाहिए क्या नहीं एक बार जरूर पढ़ ले

लोग चाहते है कि उनका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे, कभी खाली न हो, उन पर हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप अपने पर्स में क्या रखते है क्या नही इसका आपके जीवन में बहुत असर पड़ता है। पर्स में कुछ खास चीजें रखने से बरकत होती है और कुछ चीजें गलती से हम रख लेते है जिससे हमे तंगी का सामना पड़ जाता है


क्या रखना चाहिए

# मां लक्ष्मी को चढाए गए चावलों के कुछ दाने एक कागज की पुड़िया में बांधकर अपने पर्स में रख लें। इससे आपको शुक्र ग्रह तथा माता लक्ष्मी से संबंधित सकारात्‍मक फल प्राप्त होंगे और कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

# पर्स में मां लक्ष्मी से संबंधित अन्य चीजें जैसे- गोमती चक्र, समुद्री कौड़ी, कमल गट्टे, चांदी का सिक्का आदि भी रख सकते हैं जिससे माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

# हमारे हिंदू धर्म में पीपल और तुलसी दोनों को ही पूजनीय मानकर उनकी पूजा की जाती है। शास्त्रों में इनका अत्यधिक महत्व है और दोनों के संबंध में अनेक शास्त्रीय उपाय भी है जिनमे धन से जुड़ा उपाय भी शामिल है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है की पर्स में सदैव पीपल का पत्ता रखना चाहिए। धन लाभ होता है।

# मां लक्ष्मी की कृपा के लिए आप अपने पर्स में छोटे आकार का श्रीयंत्र भी रखने से शुभ फल मिलते है । शास्त्र में श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है। इस यंत्र की महिमा कई धर्म ग्रंथों में बताई गई है। पर्स में रखने से पहले इसका विधि-विधान पूर्वक पूजा अवश्य करनी चाहिए।

# जो लोग गुरु को बहुत मानते हैं वह लोग पर्स में अपने गुरु की तस्वीर रख सकतें है।

purse,things to be keep in purse

क्या नहीं रखना चाहिए

# फटा हुआ पर्स कभी नहीं रखना चाहिए। यदि आपका पर्स थोड़ा सा भी फट गया हो तो उसे तुरंत बदल दें क्योंकि फटा हुआ पर्स आर्थिक नुकसान कराता है। जिससे पर्स में पैसा भी नहीं टिकता है।

# वास्तु के अनुसार इंसान को कभी भी अपने पर्स में दवा या दवा का बिल नहीं रखना चाहिए । एैसा करने से नकारात्मक उर्जा आती है। और धन केवल दवाओं में ही खर्च होता रहता है।

# पर्स में पुराने बिल या कागचों को रख लेते हैं। जो वास्तु के अुनसार राहु की दशा को बढ़ाता है। पर्स में केवल पैसे ही रखने चाहिए। फालतू और फटे हुए कागचों को तुंरत पर्स से हटा दें। नहीं तो आर्थिक नुकसान होता रहेगा।

# कभी भी अपने पर्स में नोटों को मरोड़ कर ना रखे। इससे मां लक्ष्मी का निरादर होता है और आपको पैसो की तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

# पर्स में कभी भी कोई अश्लील चित्र या अन्य अश्लील सामग्री नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से पर्स में बरकत खत्म हो जाती है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com