सोते समय अपने सिराहने ना रखें ये चीजें, लेकर आती है कई परेशानियाँ
By: Ankur Mon, 25 Feb 2019 4:01:32
हमारे जीवन के हर पहलू और कार्य को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए शास्त्रों में कई बातें बताई गई हैं जिनका अनुसरण कर आप भी अपने जीवन को आरामदायक बना सकते हैं। ऐसी ही एक बात है जो आपके सोते समय सिरहाने राखी चीजों से जुड़ी हैं। जी हाँ, सोते समय आपके पास रखी गई कुछ चीजें आपके भाग्य पर असर डालती हैं और जीवन में नकारात्मकता लेकर आती हैं। इसलिए आज हम आपको उन वस्तुओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कभी भी अपने सिरहाने रखकर ना सोए।
* कोई सा भी आधुनिक यंत्र
यंत्र को हमेशा स्वपचालित माना गया है, ये हमेशा चलते रहते हैं। ये हमारी शांति को अवरूद्ध कर सकते हैं। घड़ी या मोबाइल फोन जैसे कई यंत्रों को सिरहाने रखने की सलाह कोई भी वास्तुविज्ञ या ज्योतिषि नहीं देते।
* पर्स, वॉलेट
कभी अपने सिरहाने पर पर्स या वॉलेट को नहीं रखना चाहिए। यह आपके बेवजह के खर्चें बढ़ाता है। धन यानी कुबेर और लक्ष्मी का वास हमेशा तिजोरी या अलमारी में होता है। सोने से पहले यह तय करें कि आपने आपका पर्स सही जगह रख दिया है। फिर देखिए कितने सुखी रहते हैं आप।
* रस्सी या जंजीर
रस्सी जैसी वस्तुएं दैनिक जीवन में उपयोगी हो सकती हैं, लेकिन बेहतर होगा रात को इन्हें बिस्तर के नजदीक न रखें। वास्तु के अनुसार, रस्सी और जंजीर आदि अशुभ प्रभाव लाती हैं। इससे मनुष्य के कार्यों में बार-बार बाधाएं आती हैं और उसके काम बिगड़ते हैं।
* ओखली
वास्तु का मानना है कि रात को सोते समय बिस्तर के नीचे या सिरहाने की ओर ओखली नहीं रखनी चाहिए। इससे भी रिश्तों में तनाव आता है और व्यक्ति सकारात्मक कार्यों में ऊर्जा लगाने के बजाय व्यर्थ के विवादों में पड़ता है।
* अखबार या मैगजीन
वास्तुशास्त्र के अनुसार इंसान को अपने तकिये के नीचे अखबार और मैगजीन जैसी चीजों को भी नहीं रखना चाहिए। इन चीजों को रखने से इंसान का जीवन प्रभावित होता है।