आपके जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है इन चीजों का गिरना, शास्त्रों में बताया गया है अशुभ

By: Ankur Thu, 04 Apr 2019 12:34:58

आपके जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है इन चीजों का गिरना, शास्त्रों में बताया गया है अशुभ

हिन्दू धर्म में शास्त्रों का बड़ा महत्व माना जाता हैं और इनमें बताई गई बातें जीवन को व्यवस्थित और सुचारू रूप से चलाने में बड़ी फायदेमंद साबित होती हैं। शास्त्रों में दैनिक जीवन की चीजों से जुड़े कुछ ऐसे अशुभ संकेत बताए गए हैं जो आपके जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। आज हम आपको शास्त्रों में बताई गई उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका गिरना अशुभ संकेत माना जाता हैं और आपके जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता हैं। तो आइये जानते है इन अशुभ संकेतों के बारे में।

* भोजन में इस्तेमाल होने वाला तेल गिर जाए तो यह साफ संकेत है कि आपके घर-परिवार का कोई सदस्य किसी बड़े कर्ज के दलदल में धसने वाला है। यही नहीं, इससे लक्ष्मी के आगमन का भी इशारा समझा जाता है।

negative impact,astrology tips ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शास्त्रों की बातें, इन चीजों का गिरना अशुभ, अशुभ संकेत

* कहते हैं अगर भूले से पूजा की सामग्री अथवा आरती की थाली गिर जाए या फिर दीया बुझ जाए तो सावधान हो जाए क्योंकि यह बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता हैं।

* हाथ से नमक का गिर जाना शुक्र और चंद्रमा से संबंधित नकारात्मक प्रभाव को बढ़ाता है।

* बताते चलें कि खाद्य पदार्थों का बिखरना अथवा गिरना भी अन्न की देवी अन्नपूर्णा व धन की देवी लक्ष्मी के नाराज हो जाने का सूचक है।

negative impact,astrology tips ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शास्त्रों की बातें, इन चीजों का गिरना अशुभ, अशुभ संकेत

* पानी से भरा गिलास हाथ से अगर गिर जाए तो समझ जाइए कि भविष्य में कोई रोग आप पर हावी होने वाला है।

* आपको जानकर हैरानी होगी कि दूध उबल कर गिर जाना भी एक तरह का अशुभ संकेत है। कहते हैं कि दूध का बाहर गिरने से व्यक्ति मनोविकास से पीड़ित हो सकता है। यही नहीं, व्यक्ति के पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल की संभावना बढ़ जाती है और साथ ही रिश्तेदारों में मतभेद भी पैदा हो सकता है। पैसों का भी अक्समात खर्च होता है और घर के लोग बीमार रहने लग जाते हैं। घरेलू जीवन में संधि विच्छेद की संभावना ना बढ़े इसके लिए दूध उबालते वक्त ध्यान रखें और इसे गिरने ना दें।

* ध्यान रखें कि जेब अथवा पर्स से रूपए अगर आपके हाथों द्वारा जमीन पर गिर जाएं तो तुरंत उन्हें उठाकर सिर से लगा लें और धन की देवी लक्ष्मी से जल्दी क्षमा याचना कर लें उसे जेब में रख लें क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान से बचाव होगा। जान लें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भविष्य में आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

* किसी सुहागन महिला के हाथों से सिंदूर का गिरना भी अशुभ मानते हैं… कहते हैं कि ऐसा होना इस बात की ओर संकेत करता है कि उसके पति पर संकटों का साया मंडराने वाला है।

* काली मिर्च हाथ से बिखर जाने से भी यह अशुभ संकेत माना जाता है क्योंकि इसका मतलब हो सकता हैं कि आपका किसी अपने से संबंध विच्छेद हो सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com