ये वास्तु टिप्स दिलाएंगे हर काम में सफलता, आइये जानें
By: Ankur Mundra Wed, 22 Apr 2020 06:54:22
हमारी जिंदगी में वास्तुशास्त्र का गहरा संबंध माना जाता हैं जिसके अनुसार हमारे आस-पास की स्थित वस्तुओं में वास्तुदोष हो तो मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और जीवन में नकारात्मकता का व्यापक असर दिखाई देता हैं और काम में सफलता मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ वास्तु टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें ध्यान में रखा जाना चाहिए जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन वास्तु टिप्स के बारे में।
- रोजाना मुट्ठी भर सतनाजा पक्षियों को डालें। इससे कारोबार में तरक्की मिलती है।
- घर का में गेट हमेशा साफ- सुथरा व सजाकर रखना चाहिए। इससे घर-परिवार में खुशहाली व पॉजिटिविटी का वास होता है।
- बैंक में धन राशि जमा करवाने और निकलवाने के समय हमेशा धन की देवी मां लक्ष्मी का ध्यान जरूर करें।
- अपनी तिजोरी या लॉकर की दिशा उत्तर होनी चाहिए। इससे कमाया हुआ पैसा घर टिकता है। इसके साथ ही पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होती है।
- घर या कार्यक्षेत्र में हिंसक पशुओं, डूबता जहाज व सूरज आदि की तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए। इससे घर परिवार में लड़ाई-झगड़े, कलह-क्लेश, तनाव आदि बढ़ता है। इसलिए घर- परिवार की खुशहाली के लिए हमेशा सुंदर प्रकृति की तस्वीरें लगानी चाहिए।
- कभी भी घर, दुकान या ऑफिस में बंद या खराब घड़ी नहीं लगानी चाहिए। इससे तरक्की के रास्ते में बांधा आती है।